एसएचओ ने महिला कांस्टेबल से मांगा एक रात का साथ

राजस्थान में जालोर जिले के भीनमाल थाने के एसएचओ से चार्जशीट साइन कराने गयी एक महिला कांस्टेबल से एक रात के लिये जिस्म की डिमांड कर पूरे महकमे को शर्मशार कर डाला। महिला कांस्टेबल की शिकायत पर मामले की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक ने तत्काल प्रभाव से थानाधिकारी को लाइन हाजिर कर दिया है। उनके साथ ही अन्य कई आरोपों से घिरे एक सहायक उप निरीक्षक और चार कांस्टेबलों को भी थाने से हटाकर लाइन में भेज दिया है।
महिला कांस्टेबल ने लिखित बयान में कहा था कि थानाधिकारी ने चैम्बर में बुला उससे कहा कि एक रात मेरे हवाले करनी पड़ेगी। पीड़ित महिला कांस्टेबल ने करीब डेढ़ महीने पहले तत्कालीन डिप्टी को दी गई लिखित शिकायत में ये सनसनीखेज आरोप लगाए थे। पीड़िता का कहना है कि 17-18 अप्रैल 2021 को चार्जशीट पर साइन करवाने के लिए वह सीआई साहब के चैंबर में गई थी। वहां सीआई साहब ने उससे कहा कि चार्जशीट साइड में रखकर तू मेरे सामने कुर्सी पर बैठ जा। सीआई ने पूछा कि मैं तेरे से एक बात पूछना चाहता हूं। मैं आपको बहुत चाहता हूं। आपको एक रात मेरे हवाले करनी पड़ेगी। महिला कांस्टेबल ने कहा कि ये बात उसने बाहर आकर हेड कांस्टेबल तेजाराम और एएसआई प्रेमसिंह को भी बताई तो उन्होंने बदनामी की बात कहकर चुप करा दिया। महिला कांस्टेबल ने भीनमाल सीओ को दी लिखित शिकायत में भी इन आरोपों को दोहराया है। सीआई दुलीचंद पूर्व में भी कई मामलों में विवादास्पद रह चुका है। इन मामले की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक ने पुलिस इंस्पेक्टर दुलीचंद को लाइन हाजिर कर दिया है। बीते मंगलवार रात सट्‌टे की कार्रवाई में भी हेराफेरी का बड़ा मामला सामने आया था। उसके बाद पुलिस अधीक्षक ने थानाधिकारी दुलीचंद सहित एएसआई कल्याणसिंह, कांस्टेबल प्रकाश, ओमप्रकाश, रामलाल और श्रवण कुमार समेत 6 लोगों को लाइन हाजिर कर दिया। जालोर पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाला ने बताया कि दुलीचंद के खिलाफ लंबे समय से कई मामलों को लेकर शिकायतें मिल रही थी। महिला कांस्टेबल से जुड़े मामले में अभी जांच चल रही है। इस बारे में ज्यादा नहीं कह सकता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!