यूपी के गोरखपुर में प्रसिद्ध गोरखनाथ मंदिर पर हमला, सुरक्षा में तैनात सिपाही घायल

उत्तर प्रदेश के प्रसिद्ध गोरखनाथ मंदिर परिसर में घुस कर एक युवक ने पहले तो सुरक्षा में तैनात सिपाही से हथियार छीनने की कोेशिश की, असफल रहने पर उसने धारदार हथियार से ताबड़तोड़ वार करना शुरू कर दिया। दूसरे सिपाही के वहां पहुंचने पर हमलावर ने उसे भी हमला कर घायल कर दिया।
मंदिर परिसर में भगदड़ मचने पर मंदिर की सुरक्षा में तैनात अन्य सुरक्षाकर्मियों को लगा कि मंदिर पर हमला हो गया है। वे दौड़ते हुए घटनास्थल पर पहुंचे तो हमलावर ने जोर.जोर से अल्लाह.हू.अकबर के नारे लगाने शुरू कर दिए। काफी मशक्कत के बाद सुरक्षाकर्मियों ने घेराबंदी कर हमलावर को मंदिर के साइकिल स्टैंड के पास दबोच लिया। सुरक्षाबलों ने जब मुर्तजा को पकड़ा तो वह बार.बार एक ही चीज दोहरा रहा था कि वह चाहता है कि कोई उसे गोली मार दे। इस मुठभेड़ में वह घायल भी हुआ है, जिसके बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना में दो पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। गोरखनाथ मंदिर के मुख्य द्वार और गोरखनाथ थाने की तरफ लगे सीसी टीवी कैमरे में पूरी घटना कैद हो गई है।
गिरफ्तार आरोपी का नाम अहमद मुर्तजा अब्बासी है। आशंका जतायी जा रही है कि वह इस घटना के जरिए कोई बड़ा संदेश देना चाहता था। पुलिस की गिरफ्त में आए अहमद मुर्तजा अब्बासी ने आईआईटी मुंबई से केमिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। वह परिवार के साथ मुंबई में ही रहता था। अक्तूबर 2020 से गोरखपुर आकर रहने लगा। हमलावर के पास से धारदार हथियार, पैन ड्राइव, लैपटॉप और हवाई जहाज का टिकट बरामद किया गया है। पुलिस को आशंका है कि मुर्तजा के साथ उसका कोई साथी भी इस घटना को अंजाम देने में मददगार था। इसलिए पुलिस इलाके में तलाशी अभियान चला रही है। आरोपी युवक के पिता से भी पूछताछ की जा रही है। इन सबके बीच एहतियातन गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था भी सख्त कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!