नूपुर शर्मा के समर्थक पर टायर खोलने के औजार और चाकू से जानलेवा हमला
आगर मालवा (मध्य प्रदेश)। मध्य प्रदेश में भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा का समर्थन करने पर 12-13 युवकों ने 26 साल के आयुष पर जानलेवा हमला किया है। आरोपियों ने बुधवार को उसे घेरकर हत्या की कोशिश की। यह घटना बुधवार दोपहर 12 बजे उज्जैन रोड पर रॉयल ढाबे के पास हुई। फलमालीपुरा (आगर) का रहने वाला आयुष बाइक से जा रहा था, तभी आरोपी अमल, अरबाज, आसिफ, सरफराज, चिकी, अम्मू मेवाती, अमन, सोहेल, मुन्ना मेवाती, सलमान, फिरदौस, समीर और साजिद ने उसका रास्ता रोका। टायर खोलने के औजार और चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। घायल हालत में आयुष को जिला अस्पताल आगर ले जाया गया। वहां से उज्जैन रेफर कर दिया गया है।
आयुष ने अस्पताल में बताया कि बाइके से जाते समय 12-13 लड़कों ने हाथ दिखाकर रोका, और नाम तथा बजरंग दल के संयोजक होने के बारे में पूछा। जब उन्हें हां कहा तो उन्होंने पूछा कि क्या आपने नूपुर शर्मा के बारे में बाइट दी थी? जैसे ही मैंने हां कहा तो उन्होंने मुझ पर हमला कर दिया। पीड़ित के अनुसार कह रहे थे कि इसक गला काट दो। जान से मार दो इसे…। उनके हाथ में तलवार थी, धारदार हथियार थे, टांगी (छोटी कुल्हाड़ी) थी, उन्होंने मुझे पत्थर से भी मारा।
घटना के बाद हिंदूवादी संगठनों की ओर से पहले एसपी कार्यालय और फिर थाने का घेराव किया गया। वे आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर, जल्द उनकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। देर तक चले इस हंगामे के बाद पुलिस हरकत में आई। पुलिस ने आशुतोष सोनी (निवासी पाल रोड, आगर) की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास, बलवा सहित मारपीट की अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आयुष बजरंग दल का प्रखंड संयोजक है। उसने नूपुर शर्मा को दी जा रही धमकियों और उनका समर्थन करने पर लोगों पर हो रहे हमलों के खिलाफ 16 जून को ज्ञापन दिया था। इसी बात से हमलावर नाराज थे और उन्होंने आयुष पर हमला कर दिया।