रेलवे की जमीन पर जमे अतिक्रमणकारियों की पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद से मुलाकात। सलमान का आश्वासन- सुप्रीम कोर्ट जाने पर मजबूती से खड़ा रहूंगा

उत्तराखण्ड में हल्द्वानी के बनफूलपुरा अतिक्रमण मामले को लेकर वर्षों से रेलवे की भूमि कब्जा कर बैठे लोगों ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद से मुलाकात कर मदद का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि रेलवे की कार्यवाही और न्यायालय के निर्णय के बाद बनफलपुरा के हजारों लोगों के सामने संकट की स्थिति बन गई है। उनकी बात सुनने के बाद पूर्व कानून मंत्री ने आश्वस्त किया कि अगर इस प्रकरण में सुप्रीम कोर्ट जाने की जरूरत पड़ेगी तो वह मजबूती से खड़े रहेंगे।

गौरतलब है कि हल्द्वानी के बनफूलपुरा में रेलवे अपनी भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराने की तैयारी कर रहा है। इसके अंतर्गत 4356 पक्के निर्माणों को ध्वस्त किया जाना है। करीब 47 साल पहले लोगों ने खाली पड़ी जमीन को घेरना शुरू किया। जिसके बाद इसमें कई सरकारी स्कूल, अस्पताल और धर्म स्थल बन गये।
रेलवे भूमि पर अतिक्रमण की जद में 5 स्कूल व एक अस्पताल भी आ रहे हैं। इसके अलावा धार्मिक स्थल व पानी के ओवरहैड टैंक भी शामिल हैं। रेलवे की जमीन पर गोपाल मंदिर, शिव मंदिर समेत 5 मंदिर भी बने हुए हैं। साथ ही 20 मस्जिदें भी हैं।रेलवे की जमीन पर बैठे कब्जाधारियों ने स्थाई प्रमाणपत्र के साथ ही आधार कार्ड व राशन कार्ड बना दिए गए। अब आशियाना और रोजगार छिनने के डर से बनभूलपुरा के लोग चिंतित हैं।
कांग्रेस नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद से मिलने वालों में युवक कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष गुरप्रीत सिंह प्रिंस, हाजी सरफराज, मोहम्मद फैज, सैय्यद आसिफ अली, इकराम कुरैशी, मोकिन सैफी, सालिम सिद्दीकी, समीर खान, उवैश सिद्दीकी, वसील अहमद, कुंदन कुंजवाल, विनीत बोरा, परवेज सिद्दीकी, मोबिन, मुमताज बेगम, सलीम सैफी, शहनवाज, फैजान, जसकरन सिंह, तरन बिंद्रा, विक्की नरूला आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!