मोडिफाइड साइलेंसर वाली बाइकों के खिलाफ पुलिस का अभियान

हरिद्वार में मोटरसाइकिलों के साइलेंसर मोडीफाइट कर पटाखे जैसा धमाका और कानफोड़ूू आवाज करने वाले बाइकचालकों की अब सामत आ गयी है। खास तौर पर बुलेट सहित विभिन्न बाइकों को मोडिफाइड कर तेज आवाज से राहगीरों और दूसरे वाहन चालकों को परेशान करने वाले इन बाइक चालकों के खिलाफ पुलिस ने मॉडिफाई साइलेंसर पर मोटर व्हीकल एक्ट 2019 की धारा 194 एफ (बी) तहत अभियान शुरू कर दिया दिया है। हरिद्वार पुलिस द्वारा अभियान के पहले ही दिन 5 बुलेटों को सीज किया है और 15 बुलेटों व अन्य बाइकों का चालान किया है। पुलिस मुख्यालय के आदेश पर अगले दो हफ्ते तक यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। शुक्रवार को यातायात पुलिस ने सड़कों पर उतर पर बाइकों के विरूद्ध चैकिंग अभियान चला कर बाइकों से मोडिफाइड व रेट्रो साइलेंसरों को उतरवाया गया और उनको सीज कर दिया गया। एसपी ट्रैफिक हिमांशु कुमार का कहना है कि कंपनी की ओर से लगाए गए साइलेंसर को परिवर्तित करके ध्वनि एवं वायु प्रदूषण करने वाले वाहनों में न बदला जाए अन्यथा वाहन मालिकों, मैकेनिक, दुकान, गैराज एवं वर्कशाप के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!