राज्य आंदोलनकारियों ने पुण्यतिथि पर बडोनी को याद किया

शिवालिक नगर हरिद्वार में आयोजित एक कार्यक्रम में उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों ने पूर्व विधायक एवं आंदोलन के प्रणेता स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी को श्रद्धांजलि दी।उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों ने आंदोलन के प्रणनेता और उत्तराखंड के गांधी के नाम से विख्यात पूर्व विधायक स्व. इंद्रमणी बडोनी की स्मृति में सामुदायिक केन्द्र शिवालिक नगर में आयोजित कार्यक्रम में हरिद्वार के विभिन्न क्षेत्रों से एकत्रित राज्य आंदोलनकारियों ने स्व बडोनी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए उनके पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लिया।

राज्य आन्दोलनकारी नेता तेज सिंह रावत संबोधित करते हुए

इस अवसर पर उत्तराखंड की संस्कृति के संरक्षण के साथ-साथ राज्य में सशक्त भू कानून लागू करने और गैरसैण को स्थाई राजधानी घोषित करने का मुद्दा भी छाया रहा। वक्ताओं ने 1994 के दौर को याद करते हुए सभी आंदोलनकारी संगठनों को एक मंच पर आकर लड़ाई लड़ने का आह्वान किया उन्होंने कहा कि जिस तरह स्व. बडोनी ने उत्तराखंड संयुक्त संघर्ष समिति में सभी संगठनों को समाहित कराया था उसी तरह से आज सभी संगठनों को एकजुट होकर राज्य के हितों की लड़ाई लड़ने के लिए आगे आना होगा।

राज्य आन्दोलनकारी गोपालदत्त जोशी स्व0 इन्द्रमणी बडोनी को श्रद्धांजलि देते हुए


अवसर पर डॉ हरिनारायण जोशी, तेज सिंह रावत, अजब सिंह चौहान, जेपी जोशी, फिर लज्जावती नौटियाल विजय जोशी, परमानन्द बलोदी, शीर्षराम शर्मा, देवेश्वरी गैरोला आदि ने सभा को संबोधित किया। जसवंत सिंह बिष्ट के संयोजन में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ आंदोलनकारी सतीश जोशी एवं संचालन पीके डोभाल ने किया। इस इस अवसर पर श्रीमती देवेश्वरी गैरोला, सरोज बहुगुणा, अंजू उप्रेती गोपाल दत्त जोशी, बी एम तिवारी के एन जोशी, आशु बर्थवाल कमला नेगी, विमला रावत, मुन्नी धमान्दा, सुशीला पंवार, कौशल्या रौतेला, बुद्धि राणा, रमेश रतूड़ी, मीरा रतूड़ी, सुनीता देवी, पुष्पा देवी, ध्यान सिंह, विजयपाल सिंह, रणजीत सिंह रावत, शीर्षराम शर्मा, ख्यात सिंह रावत, विजयपाल, उर्मिला उनियाल, एल एस रावत, सुशीला रावत, दिनेश भट्ट, भुवनेश्वरी भट्ट, शूरवीर सिंह राणा, ओपी कुकरेती, केपी काला, गोदामबरी रावत, प्रताप बिष्ट,सरोज, बृज मोहन तिवारी, सुनीता देवी, पुष्पा देवी,ध्यान सिंह, मदन मोहन सिल्सवाल,शकुन्तला देवी, लक्ष्मी नेगी, एसएस नेगी, विष्णदत्त सेमवाल, घनश्याम मिश्रा, एसएस रावत, सरोजनी रावत, भुवनेश्वरी भट्ट, सुशीला रावत, किशोर नैथानी, आनन्दमणी नौटियाल, विजय जोशी, ललित मोहन जोशी, भगवान जोशी, परमानन्द बलोदी, सुमन बडोनी, वाईएस नेगी, भारतेन्तु भट्ट, बीपी काला, पुष्पा काला, उमा बिष्ट, भोपाल सिंह बिष्ट, आरपी ममगाई, रामसिंह भंडारी, एसपी मुलासी, नीलिमा बड़थ्वाल आदि उपस्थित रहे सैकड़ों आंदोलनकारी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में उपस्थित उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलनकारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!