सांसद के बेलगाम बोल पर राजद्रोह का मुकदमा दर्ज

अक्सर अपने बयानों से सुर्खियों में रहने वाले संभल (उत्तर प्रदेश) से समाजवादी पार्टी के सांसद शफीकुर्रहमान बर्क द्वारा तालिबान की तुलना भारत के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों से करने पर वे बुरे फंस गये हैं। इसलिए उनके खिलाफ 124ए राजद्रोह की धारा में एफआईआर दर्ज की गई है। साथ ही 153ए और 295 भी लगायी गयी है।
उनका यह बयान एसे समय आया है जब अफगानिस्तान में हो रही हिंसा में लगातार अफगान नागरिकों को मौत के घाट उतारे जाने की खबरें आ रही हैं महिलाएं डरी हुई हैं और नागरिक मदद की गुहार लगा रहे हैं। बर्क ने तालिबान की तारीफ करते हुए कहा कि इस संगठन ने रूस, अमेरिका जैसे ताकतवर मुल्कों को अपने देश में ठहरने नहीं दिया। शफीकुर्रहमान बर्क ने अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे की तुलना बर्क ने भारत के ब्रिटिश राज से की थी। सांसद ने कहा किए हिंदुस्तान में जब अंग्रेजों का शासन था और उन्हें हटाने के लिए हमने संघर्ष किया। ठीक उसी तरह तालिबान ने भी अपने देश को आजाद करा लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!