मौसम विज्ञान विभाग पर हैकर्स का धावा। ट्विटर हैंडल बहाल करने में लगे दो घंटे

देश के महत्वपूर्ण और चुनिंदा विभागों सहित मंत्री और नेताओं की वेब साइट और सोशलमीडिया एकाउंट पर साइबर हमला और एकाउंट हैक होने की घटनाओं पर लगान नहीं लग पा रही है। दो दिन पूर्व ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री कार्यालय का ट्वीटर एकाउंट हैक होने के बाद हैकरों ने अब भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के ट्वीटर हैंडल को अपना निशाना बनाया है। एकाउंट हैक करने के बाद करीब दो घंटे तक एकाउंट हैकरों के नियंत्रण में रहा। मौसम विज्ञान विभाग को ट्वीटर हैंडल रीस्टोर करने में दो घंटे का समय लग गया।
ट्वीटर एकाउंट हैक करने के बाद हैकर्स ने इस पर एनएफटी ट्रेडिंग शुरू कर दी थी। इसमें एक पिन किया गया संदेश दिखाई दे रहा था जो किसी एनएफटी ट्रेडिंग से जुड़ा था। शुरुआत में इसका प्रोफाइल फोटो बदल दिया गया था, लेकिन फिर खाली नजर आने लगा था। इसमें संदेश लिखा दिख रहा था- Beanz Official Collection के खुलासे के मौके पर हमने अगले 2 घंटे के लिए कम्युनिटी के सभी सक्रिय एनएफटी ट्रेडर्स के लिए एक एयरड्रॉप खोल दिया है! इस हैंडल से लगातार ट्वीट किए जा रहे थे और लोगों को मेंशन किया जा रहा था। इस पर लोगों को मेंशन करके ट्वीट किए जा रहे थे। इसमें एक मोशन ग्राफिक्स भी पोस्ट किया गया था जिसके साथ Beanz की वेबसाइट भी दी गई थी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!