इमरान की निकली हेकड़ी, सियासी ड्रामें के बाद गिरी सरकार
लम्बे सियासी ड्रामे के बीच आखिरकार पाकिस्तान में इमरान सरकार गिर गई। 342 सदस्यीय असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग के दौरान इमरान के खिलाफ 174 वोट पड़े। नेशनल असेंबली के स्पीकर असद कैसर और डिप्टी स्पीकर कासिम सूरी केे इस्तीफा देने के बाद पीएमएल-एन के सांसद अयाज सादिक के स्पीकर का चार्ज संभाला और अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग कराई। वोटिंग के दौरान इमरान खान की पार्टी के सांसद सदन से बाहर चले गए। 342 सदस्यीय असेंबली में सरकार बनाने के लिए 172 सदस्यों की आवश्यकता होती है। यहां विपक्ष को 174 वोट मिलने के साथ ही इमरान सरकान का पतन हो गया। सरकार गिरते ही विपक्ष खुशी से फूला नहीं समाया जबकि इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक.ए.इंसाफ (पीटीआई) के कार्यकर्ता पाकिस्तान के पीएम के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान जारी होने के बीच नेशनल असेंबली के बाहर जमा हो कर प्रदर्शन करते रहे।
आज पाकिस्तान के नये प्रधानमंत्री की घोषणा होगी। माना जा रहा है कि शहबाज शरीफ के प्रधानमंत्री बनने का रास्ता साफ हो गया है। शहबाज शरीफ पंजाब प्रांत के तीन बार मुख्यमंत्री रह चुके हैं।