कांवड़ियों को रोकने के लिए हरिद्वार की किलेबंदी

श्रावण मास आरंभ होते ही प्रशासन ने गंगाजल लेने हरिद्वार पहुंचने वाले कांवड़ियों को सीमाओं पर ही रोकने के लिए रणनीति तैयार कर किलेबंदी प्रारंभ कर दी है। कांवड़ मेला स्थगित करने के बावजूद रास्ते बदल कर निजी वाहनों से कांवड़िये हरिद्वार पहुंच रहे हैं। जिसको देखते हुए प्रशासन से सख्ती करनी प्रारंभ कर दी है। इसी के दृष्टिगत हरिद्वार क्षेत्र को 4 सुपर जोन और 41 सेक्टर में बांट कर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की जिम्मेदारियां तय कर दी गई है। दूसरे प्रान्तों से हरिद्वार जिले की सीमाओं पर पहुंचने वाले शिव भक्तों को वापिस लौटाया जायेगा और वहां तैनात पुलिस बल सूचनाओं का आदान-प्रदान करेंगे। पुलिस अधीक्षक नगर कमलेश उपाध्याय संपूर्ण व्यवस्था की प्रभारी पुलिस अधिकारी होंगी। जबकि पुलिस अधीक्षक अपराध एवं यातायात प्रदीप कुमार राय यातायात की व्यवस्था के प्रभारी होंगे। प्रथम सुपर जोन में संपूर्ण कोतवाली नगर, हरकी पैड़ी एवं थाना श्यामपुर क्षेत्र है। दूसरे सुपर जोन में कनखल, ज्वालापुर, रानीपुर, सिडकुल, लक्सर, पथरी और खानपुर क्षेत्र शामिल है। तीसरे सुपर जोन में बहादराबाद, रूड़की, गंगनहर कलियर और बुग्गावाला क्षेत्र शामिल है। अन्य अवशेष सभी क्षेत्र चौथे सुपर जोन में शामिल हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!