अनेक राज्यों में फैली ‘अग्निपथ‘ की आग। विपक्ष भी आन्दोलन की राह पर

देशभर में बेरोजगारी का दंश झेल रहे नवयुवकों को सम्मानजनक अल्पकालीन रोजगार प्रदान करने के लिए सरकार द्वारा की गई कोशिश युवाओं को रास नहीं आ रही है। ‘अग्निपथ‘ के माध्यम से सेना में सेवा का अवसर प्रदान करने घोषणा होते ही बिहार से शुरू हुई आन्दोलन की आग देश के विभिन्न प्रान्तों से होती हुई अब दिल्ली तक पहुंच गयी है। दिल्‍ली में छात्रों ने अग्निपथ योजना का विरोध करते हुए आईटीओ पर प्रदर्शन किया, जिसके बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हटाया।
देशभर में जगह-जगह हिंसक विरोध प्रदर्शनों को दौर जारी है। जिसे हवा देने में सरकार विरोधी ताकते भी अपने राजनैतिक लाभी के लिये सक्रिय हैं। जबकि पिछले दो वर्षों में कोई भर्ती नहीं होने के कारण केन्द्र ने ‘अग्निपथ’ सैन्य भर्ती योजना के लिए आयु सीमा 21 से बढ़ाकर 23 कर दी है। अग्निपथ की आग बिहार, उत्तर प्रदेश , मध्य प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिम बंगाल तेलंगाना, उत्तराखण्ड समेत कई राज्यों तक पहुंच गई है। प्रदर्शनकारी जगह-जगह सड़कों पर उतर आये हैं। इसके साथ ही कई जगह आंदोलन हिंसक हो गया है। युवाओं के प्रदर्शन और विरोध को हवा देने में विपक्षी पार्टियां भी पीछे नहीं है। किसानों की राजनीति करने वाले महेन्द्र सिंह टिकैत तक राष्ट्रव्यापी आन्दोलन चलाने की बात करने लगे हैं।
हिंसक आन्दोलन की शुरूआत बिहार से हुई है। सबसे ज्यादा उग्र प्रदर्शन बिहार और उत्तर प्रदेश में देखने को मिल रहा है। बिहार के बक्सर, समस्तीपुर, सुपौल, लखीसराय और मुंगेर और उत्तर प्रदेश के बलिया, बनारस, चंदौली में युवा हंगामे पर उतारू हैं। कई जगहों पर प्रदर्शनाकिरयों द्वारा ट्रेने फूकी गई हैं, जबकि कई जगह रेलवे स्टेशनों में तोड़फोड़ की है। कई जगह ये लोग रेल ट्रैक पर बैठकर प्रदर्शन कर रहे हैं। वाराणसी में अग्निपथ योजना के विरोध में कई युवा रेलवे ट्रैक पर ही पुशअप्‍स करते हुए दिखाई दिए। उपद्रवियों ने बिहार के समस्तीपुर में जम्मूतवी-गुवाहाटी एक्सप्रेस ट्रेन के डिब्बों में आग लगा दी है। जबकि लखीसराय में भी आगजनी की खबर है। ‘अग्निपथ‘ की आग में तेलंगाना के सिकंदराबाद में भड़की हिंसा में एक शख्स की गोली लगने से मौत हुई है, जबकि 15 लोग घायल हुए हैं। बिहार के बेतिया में प्रदर्शनकारियों ने राज्य की उप मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता रेणु देवी और राज्य बीजेपी अध्यक्ष संजय जायसवाल के घर पर हमला बोला है।
संपर्क एक्सप्रेस में भी आग लगाने की सूचना है। ट्रेन दरभंगा से नई दिल्ली जा रही थी। उपद्रवियों ने पहले ट्रेन में जमकर तोड़फोड़ और लूटपाट की, फिर आग लगा दी। उत्तर प्रदेश के बलिया में पुलिस द्वारा प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज की खबर है। अग्निपथ की आग मध्य प्रदेश के इंदौर तक पहुंच गई है। लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन पर 300 से अधिक छात्रों ने आज हंगामा बोल दिया और ट्रेनें रोक दीं। इस दौरान पथराव की भी खबर आई हैं। प्रदर्शनकारी अग्निपथ योजना में बदलाव किए जाने के बाद भी बहाली की पुरानी पद्धति को लागू करने की मांग कर रहे हैं।
बीते कुछ वर्षों से सरकार द्वारा लागू की जा रही हर योजना पर विपक्ष हमलावर है। ऐसे में देश का विकास और नागरिकों को बेहतर सुविधाएं देने के प्रयासों को झटका लग रहा है। सरकार का जितना समय और साधन योजनाओं को आगे बढ़ाने पर लगने चाहिए उससे अधिक समय और साधन आन्दोलनों से जूझने पर लग रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!