हरिद्वार: डाडा जलालपुर में हिंदू महापंचायत करने पर अड़े स्वामी दिनेशानंद गिरफ्तार

हरिद्वार के डाडा जलालपुर में हिंदू महापंचायत करने पर अड़े काली सेना के प्रदेश संयोजक स्वामी दिनेशानन्द भारती को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उनके द्वारा 27 अप्रेल को महापंचायत की घोषणा की गई थी। जिसमें भारी संख्या में लोगों की भीड़ जुटने की संभावना थी। दिनेशानन्द की गिरफ्तारी पर स्वामी आनंद स्वरूप का कहना है हमारी हिंदू महापंचायत है ना कि धर्मसंसद है। लेकिन प्रशासन द्वारा सुप्रीम कोर्ट को गलत रिपोर्ट देकर बरगलाने का काम किया जा रहा है। उनका कहना है कि यदि प्रशासन हमें महापंचायत करने से रोकेगा तो उसका परिणाम अच्छा नहीं होगा। इसलिए शांतिपूर्वक महापंचायत को संपन्न करने दिया जाना चाहिये।
बता दें कि हनुमान जयंती की शोभायात्रा पर हुए पथराव और आगजनी मामले में सभी आरोपियों की गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर शनिवार को ही काली सेना के राज्य संयोजक दिनेशानंद भारती गांव में पहुंचे थे। उन्होंने कहा था कि कि गांव में जिस व्यक्ति ने धर्मस्थल से एलान कर लोगों को बुलाकर शोभायात्रा पर पथराव कराया, उसे अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है। साथ ही शस्त्र लेकर बाहर निकलने का एलान करने वालों को भी गिरफ्तार नहीं किया गया है। डाडा जलालपुर गांव में बवाल करने वालों पर सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर ही हिंदू महापंचायत का ऐलान किया गया था।
दूसरी ओर सुप्रीम कोर्ट मंे भी यह मामला उठा जिस पर जिला प्रशासन ने सुप्रीम कोर्ट का हवाला देते हुए बड़ी कार्रवाई करते हुए एहतियातन डाडा जलालपुर और उसके आसपास के पांच किलोमीटर के क्षेत्र में प़ड़ने वाले डाडा पट्टी, फरकपुर, कालसो, खेलडी, मानक मजरा, खेडी शिकोहपुर, बहबलपुर और सिकरौढा में धारा 144 लगा दी है। यहां किसी भी आयोजन की अनुमति नहीं होगी। जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय और ज़िले के एस एस पी योगेंद्र सिंह रावत ने एक प्रेस वार्ता के दौरान सुप्रीम कोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि जिला प्रशासन ने यह बड़ी कार्यवाही की है। जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय ने कहा कि किसी को भी महापंचायत करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। क्षेत्र का माहौल खराब करने वालों पर पुलिस सख्ती से कार्यवाही करेगी। एस एस पी योगेंद्र सिंह रावत ने कहा कि डाडा जलालपुर में किसी भी तरह का आयोजन नहीं होगा ना ही भीड़ भाड़ जमा होगी पुलिस अधिकारियों के साथ साथ बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स डाडा जलालपुर में तैनात कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!