उद्योगपति के खिलाफ कार्यवाही न होने पर जल स्माधि लेंगी साधवी प्राची

छवि खराब कर प्रताड़ित करने का लगाया आरोप

विश्व हिंदू परिषद से जुड़ी साधवी प्राची ने हरिद्वार के उद्योगपति तोष कुमार जैन पर छवि धुमिल करने का आरोप लगाते हुए चेतावनी दी है कि अगर उसके खिलाफ कार्यवाही नहीं हुई तो वह जल स्माधि ले लेंगी। उन्होंने उद्योगपति पर करोड़ों की जमीन हथियाने के लिए धमकाने और प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री से एसआईटी जांच की मांग की है।
गौरतलब है कि करीब सप्ताहभर पूर्व कनखल, हरिद्वार निवासी उद्योगपति तोष कुमार जैन ने बागपत निवासी यशपाल तोमर नामक व्यक्ति पर करोड़ों की जमीन हड़पने आरोप लगाते हुए कहा था कि तोमर ने हथियारबंद बदमाशों में साथ घर में घुस कर जान से मारने की धमकी दी है। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा भी दर्ज किया था। लेकिन अब साध्वी प्राची ने तोषकुमार जैन को ही आरोपों के कटघरे में खड़ा कर दिया है। उन्होंने घटना को तोष कुमार जैन का सुनियोजित षढ़यंत्र बताते हुए कहा कि तोष कुमार जैन ने खुद ही यशपाल तोमर को इंनकम टैक्स के बावत फोन कर बुलाया था। साध्वी ने तोष जैन और यशपाल तोमर की बातचीत का टेप भी मीडिया को उपलब्ध कराया कहा कि जैन झूठा और भ्रष्टाचारी है।
साध्वी प्राची ने यह भी कहा कि नोटबंदी के समय तोष जैन ने आर्थिक तंगी का हवाला देते हुए उनसे मदद मांगी थी। तब उन्होंने दान की तीन पेटियां तोष जैन को दी थी। बाद में पैसे वापस मांगने पर तोष ने तीन बीघा जमीन गोशाला को दान की थी। अब वह उनके संबंध भूमाफियाओं से जोड़ कर छवि खराब कर रहा है। साध्वी ने कहा कि वे उद्योगपति तोष जैन पर मानहानि का मुकदमा करेंगी बताया कि उन्होंने पुलिस को भी कार्यवाही के तहरी दी है अगर सप्ताहभर में कार्यवाही नहीं हुई तो जल स्माधि ले लेंगी। द्योगपति तोष कुुमार जैन ने साध्वी प्राची के आरोपों को सिरे से खारिज किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!