Sunday, October 13, 2024
Uttarakhand

उत्तराखंड में इंजीनियरिंग छात्रों का पुलिस पर हमला

पिथौरागढ़ में हेल्पलाइन नंबर 112 पर एक युवती के साथ छेड़खानी की शिकायत मिलने पर जांच के लिए गयी पुलिस पर इंजीनियरिंग छात्रों ने हमला कर फाड़ी वर्दी फाड़ दी और महिला पुलिस कर्मियों के साथ बदसलूकी की। पुलिस ने यह आरोप सीमांत इंजीनियरिंग कालेज (एसआईटी) के छात्रों पर लगाया है। मामले में पुलिस ने पांचों लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 146, 147, 323, 332, 353, 504, 506 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज मुख्य आरोपी बताये जा रहे लक्ष्मण सिंह पिपलिया को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जबकि आरोपी दो छात्राओं को जमानत मिल गई है।
पुलिस का कहना है कि उसे जीआईसी क्षेत्र से हेल्पलाइन नंबर 112 पर एक युवती के साथ छेड़खानी की शिकायत मिलने पर पुलिस टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर एक युवक को पकड़ लिया था। जिससे नाराज एसआईटी के तीन युवकों और दो युवतियों ने लोहे की रॉड व डंडों से पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट कर आरोपी युवक को छुड़ाने का प्रयास किया। हंगामे की सूचना मिलने पर दो और महिला पुलिस कर्मी भी मौके पर पहुंची। आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट और बदलसूकी की। दूसरी ओर युवकों के साथियों का कहना है कि पुलिस मामले को तोड़ मरोड़ कर पेश कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!