काठगोदाम आने -जाने वाली ट्रेनों का संचालन बंद

उत्तराखण्ड में आयी बारिश से गौला नदी में समायी काठगोदाम शंटिंग लाइन के कारण देश के विभिन्न हिस्सों से काठगोदाम आने और जाने वाली ट्रेनों का संचालन बंद करना पड़ा है। कई ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित किये गये हैं या उनका संचालन बंद कर दिया गया है। 18 अक्तूबर को हावड़ा से काठगोदाम को चली विशेष ट्रेन(03019) की यात्रा को बरेली में समाप्त कर बुधवार को ट्रेन संख्या( 03020) के रूप में बरेली से हावड़ा के लिए रवाना की जाएगी। मंगलवार को जैसलमेर-काठगोदाम, जैसलमेर-रामनगर के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या (05013/05313) विशेष गाड़ी की यात्रा मुरादाबाद में समाप्त कर बुधवार को (05014/05314) के रूप में मुरादाबाद से रवाना किया जाएगा। मंगलवार को ही काठगोदाम-जम्मूतवी के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या (04689) विशेष गाड़ी को परिवर्तित मार्ग वाया लालकुआं-बरेली-रामगंगा ब्रिज-मुरादाबाद के रास्ते चलाया गया।

निरस्त ट्रेनें

  • दिल्ली-रामनगर विशेष ट्रेन (05355)
  • काठगोदाम-मुरादाबाद-काठगोदाम (05331/05332)
  • मुरादाबाद-काठगोदाम-मुरादाबाद (05363/05364)
  • रामनगर-मुरादाबाद-रामनगर (05366/05334)
  • काठगोदाम-देहरादून विशेष ट्रेन (04125)
  • नई दिल्ली-काठगोदाम विशेष ट्रेन  (02040)
  • काठगोदाम-नई दिल्ली विशेष ट्रेन (02039)
  • काठगोदाम-देहरादून विशेष ट्रेन (02092)
  • देहरादून-काठगोदाम विशेष ट्रेन (02091) 
  • काठगोदाम-दिल्ली विशेष ट्रेन (05036)
  •  रामनगर-दिल्ली विशेष ट्रेन (05356) 
  • दिल्ली-काठगोदाम विशेष ट्रेन (05035) 

रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए  इज्जतनगर मंडल के मुख्य स्टेशनों का हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है।

काठगोदाम    9368702980
हल्द्वानी    9368702979
रुद्रपुर    9368702984

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!