मुजफ्फरपुर में नूडल्स फैक्ट्री का बॉयलर फटने से मजदूरों के चीथड़े उड़े। 10 की मौत

बिहार के मुजफ्फरपुर स्थित बेला औद्योगिक क्षेत्र में मोदी कुरकुरे और नूडल्स फैक्ट्री में बॉयलर फटने से 10 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। बड़ी संख्या में लोगों के घायल होने की भी सूचना है। बॉयफर फटने का धमाका इतना तेज था कि 5 किलोमीटर तक इसकी आवाज सुनी गई। कुरकुरे और नूडल्स फैक्ट्री में हुए धमाके के कारण उसके बगल की चूड़ा और आटा फैक्ट्री भी क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के वक्त फैक्ट्री में कई मजदूर काम कर रहे थे। अब तक मरने वालों की बॉडी की शिनाख्त नहीं हो पाई है। किसी का सिर्फ हाथ मिला है, तो किसी का सिर्फ पैर मिला है।
धमाके के बाद फैक्ट्री कबाड़ के ढेर की तरह नजर आने लगी। धमाके वाली जगह पर बड़ी-बड़ी मशीनें लोहे के ढेर में तब्दील हो गईं। धमाके से फैक्ट्री की मशीन गिरी, और कई लोग उसके नीचे भी दब गए। ब्लास्ट की वजह से आसपास की जमीन तक हिल गई। पहले लोगों ने सोचा की भूकंप आया है। लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए। बाद में हादसे की जानकारी मिली। मुसहरी सीओ सुधांशु शेखर ने बताया कि 7 घायलों की पहचान कर ली गई है। मौके पर IG सहित DM-SSP पहुंच गए हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!