उत्तराखण्ड में परिवहन मंत्री यशपाल आर्य ने बेटे सहित छोड़ा भाजपा का साथ

2017 में कांग्रेस छोड़ भाजपा का दामन थामने के बाद भाजपा सरकार में कैबीनेट मंत्री बने यशपाल आर्य नैनीताल से अपने विधायक पुत्र संजीव आर्य सहित भाजपा छोड़ कर पुनः कांग्रेस में शामिल हो गये हैं। आज नई दिल्ली में कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला और प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव की उपस्थिति में प्रेस वार्ता में इसकी घोषणा की गई। इस दौरान पार्टी प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल और पूर्व सीएम हरीश रावत भी दिल्ली में मौजूद रहे। यशपाल आर्य भाजपा सरकार में अपनी उपेक्षा के चलते काफी दिन से खफा चल रहे थे। उनके पास परिवहन, समाज कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण, छात्र कल्याण, निर्वाचन और आबकारी जैसे महत्वपूर्ण विभाग थे। आर्य के इस कदम से भाजपा को तगड़ा झटका लगा है। विधायक पिता पुत्र के कांग्रेस में शामिल होने पर देहरादून स्थित कांग्रेस भवन में जश्न का माहौल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!