विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर संगोष्ठी

“सभी के लिए मानसिक स्वास्थ्य : आइए इसे वास्तविकता बनाएं”

विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर य चम्पावत में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ इंद्रजीत पांडेय ने प्रतिभागियों को मानसिक स्वास्थ्य की आवश्यकताओं को समझने की जरूरत पर मार्गदर्शन किया,उन्होंने राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत समुदाय में किये जा रहे जनजागरूकता कार्यक्रमो की जानकारी दी। प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ श्वेता खर्कवाल ने महिलाओं में गर्भावस्था और प्रसव पश्चात मानसिक परिवर्तनों को समझते हुए परिजनों को जागरूक होकर देखभाल के उपाय बताए। जिला चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ एच एस ऐरी ने वर्तमान भागदौड़ के समय में होने वाली सामान्य मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं और और उनके निदान की जानकारी दी।युवाओं में बढ़ती नशे की आदत औऱ बच्चो में मोबाइल फोन एडिक्शन को चुनोती बताते हुए समाज मे जन जागरूकता से समग्र परिवर्तन की बात कही। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से आये पैरा लीगल वालंटियर ईश्वरी दत्त जोशी ने विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा किये जाने वाले लोक कल्याणकारी कार्यक्रमो के बारे में विस्तार से बताया और मानसिक स्वास्थ्य अधिनियम 2018 की जानकारी प्रदान की।कार्यक्रम का संचालन साइकेट्रिक सोशल वर्कर हेम बहुगुणा ने किया ,इस अवसर पर डॉ रवि कुमार,डॉ शाहिद,डॉ ममता राणा,डॉ अमित यादव,अनीता राय,हिमांशु कोहली,विनोद कर्नाटक ,जी बी जोशी,मुन्नी ,पार्थ ,आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!