हल्द्वानी में दूसरे दिन भी जारी रही वन कर्मियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल

उत्तराराखण्ड वन कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के बैनर तले आज दूसरे दिन भी वन कर्मियों की अनिश्चित कालीन हड़ताल जारी रही। प्रान्तीय नेतृत्व के आवाहन पर पूरे प्रदेश के साथ हल्द्वानी स्थित वन विभाग के समस्त वर्गीय अधिकारियों- कर्मचारियों द्वारा संयुक्त रूप से अरण्य भवन वन परिसर, रामपुर रोड में एकत्र होकर पूर्ण अनिश्चित कालीन हड़ताल के साथ जन सभा का आयोजन किया।
गिरीश चन्द्र पन्त की अध्यक्षता एवं देवेन्द्र बिष्ट के संचालन में आयोजित सभा मे समस्त वर्गीय कार्मिकों विशेषकर महिलाओं द्वारा बढ़ चढ़ कर भाग लिया गया। जिसमे उपस्थित सभी वक्ताओं द्वारा एक स्वर से हरिद्वार वन प्रभाग के प्रभागीय वन अधिकारी धर्म सिंह मीणा का अभी तक भी अन्यत्र स्थानांतरण ना किये जाने पर शासन एवं वन प्रशासन के खिलाफ रोष प्रकट करते हुए जमकर नारेबाजी की गई, साथ ही यह चेतावनी दी गई कि यदि शीघ्र ही श्री मीणा का स्थांनातरण नहीं किया जाता है तो आगे उग्र आंदोलन करते हुए प्रदेश स्तर पर पूर्ण ताला बन्दी कर दी जाएगी, जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी शासन/वन प्रशासन की होगी। सभी में पदाधिकारियों द्वारा बताया गया कि संगठन के संज्ञान में आया कि हल्द्वानी स्थित एक कार्यालय में भी प्रभागीय वनाधिकारी द्वारा कर्मचारियों को डराते हुए उनकी सेवाए बाधित किये जाने की धमकी दी गई है । संगठन द्वारा इसकी घोर निंदा की गई हैं। सभा में मुख्य रूप से बलवंत सिंह नेगी, रमेश सिंह नेगी, सुनीला वर्मा, अम्बा दत्त भट्ट, उमेश चंद्र, चंद्र सिंह शाही, संतोष जोशी, कमल पन्त, नमिता आर्या, कमलेश भट्ट, कविता खोलिया, कमला भाकुनी, रचना, निधि गुसाईं, रेनू, संगीता, चम्पा,ऋतु समेत सैकड़ो सदस्यों ने अपने विचार व्यक्त करते हुए रोष प्रकट किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!