भारतीय वायू सेना का लड़ाकू विमान क्रैश, पाकिस्तान बॉर्डर के पास गिरा फाइटर जेट

राजस्थान में जैसलमेर के पास भारतीय वायुसेना का एक मिग-21 लड़ाकू विमान नियमित उड़ान के दौरान क्रैश हो गया। हादसे में पायलट विंग कमांडर हर्षित सिन्हा की मौत हो गई है। आसपास के ग्रामीणों के अनुसार विमान में हवा में ही आग लग गई थी, उसके बाद वह धमाके के साथ जमीन पर आ गिरा। जिस जगह फाइटर विमान गिरा है, वह सुदासरी डेजर्ट नेशनल पार्क में है और पाकिस्तान बॉर्डर के पास है। यह एरिया आर्मी के कंट्रोल में है। इसलिए वहां किसी को प्रवेश की अनुमति नहीं है। प्राप्त जानकारी के अनुसार घटनास्थल पर मिली बॉडी की ड्रेस पर नेम प्लेट भी जल चुकी है। माना जा रहा है कि हवा में ही आग लगने के कारण विंग कमांडर सिन्हा खुद को इजेक्ट नहीं कर इस हादसे में पायलट विंग कमांडर हर्षित सिन्हा की मौत की एयरफोर्स ने इसकी पुष्टि कर दी है। घटना के बाद कलेक्टर आशीष मोदी, एसपी अजय सिंह, दमकल की टीम और लोकल थाने की पुलिस पहुंच गई। जहां हादसा हुआ है, उसके पास ही नीम्बा गांव है। यहां के निवासी गुलाम रसूल के अनुसार उड़ते विमान में आग के तुरंत बाद ही वह धमाके के साथ नीचे गिरा। जब गांव के कई लोग वहां दौड़े तो चारों तरफ आग का घेरा बन चुका था। हादसा नेशनल पार्क में था, इसलिए वहां किसी को अंदर नहीं जाने दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!