Tuesday, October 15, 2024
IndiaNews

जगदीप धनखड़ एनडीए के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार घोषित

नई दिल्ली। कई दिन के मंथन के बाद भाजपा नीत एनडीए गठबंधन की ओर से उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए उम्मीदवार का एलान हो गया है। बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ एनडीए गठबंधन से उपराष्ट्रपति उम्मीदवार होंगे। उनके नाम की घोषणा से पहले दिल्ली में पार्टी संसदीय बोर्ड की बैठक हुई। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी उपस्थित थे। उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए अधिसूचना पांच जुलाई को जारी हो चुकी है। उम्मीदवार इसके लिए 19 जुलाई तक नामांकन दाखिल कर सकते हैं। चुनाव के लिए आयोग ने छह अगस्त की तारीख तय की है। देश के मौजूदा उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू का कार्यकाल 11 अगस्त को समाप्त हो रहा है।
दिल्ली में मीडियाकर्मियों से बात करते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि भाजपा और एनडीए उपराष्ट्रपति पद के लिए प्रत्याशी किसान पुत्र जगदीप धनखड़ जी को घोषित करती है। जगदीप धनखड़ जी पश्चिम बंगाल के अभी गर्वनर हैं और लगभग तीन दशक तक सार्वजनिक जीवन में काम किया है।
उपराष्ट्रपति चुनाव में अपने उम्मीदवार को जिताने के लिए भाजपा की अगुवाई वाले राजग के पास पर्याप्त संख्याबल है। इसके अतिरिक्त राष्ट्रपति चुनाव की तरह इस चुनाव में भी भाजपा को कुछ गैर कांग्रेसी विपक्षी दलों, जैसे बीजेडी और वाईएसआर कांग्रेस का समर्थन मिलने का भरोसा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!