पत्रकारिता पारदर्शी एवं आम आदमी से जुड़ी होनी चाहिए : धामी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पंतनगर में उत्तराखण्ड के पत्रकारों की यूनियन के प्रांतीय अधिवेशन में प्रतिभाग करते हुए कहा कि लोकतंत्र के लिए पत्रकारिता एक महत्वपूर्ण स्तंभ है और इसका संतुलन पत्रकारों पर टिका हुआ है। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता पारदर्शी होनी चाहिए एवं आम आदमी से जुड़ी होनी चाहिए। मुख्यमंत्री श्री धामी ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि हमारे राज्य में इसी प्रकार की पत्रकारिता हो रही है। मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि चुनाव से पहले प्रदेश की जनता से किए गए वादों के अनुरूप सरकार काम कर रही है। प्रदेश में #यूनिफॉर्म_सिविल_कोड को लागू करने की दिशा में सरकार ने काम शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि पिछले 2 सालों से #CharDhamYatra बाधित थी, इस साल यह यात्रा विधिवत रूप से शुरू हो चुकी है, जो कि एक ऐतिहासिक यात्रा बनेगी। इस बार हमारी कल्पना से भी अधिक श्रद्धालु आ रहे हैं। कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री श्री प्रेमचंद अग्रवाल भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!