ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर ने कोटा मुरादनगर में किया आधार कार्ड कार्यालय का उद्घाटन
हरिद्वार। ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कोटा मुरादनगर में आधार कार्ड कार्यालय का उद्घाटन स्थानीय विधायक रवि बहादुर और गांव के बुजुर्ग लोगों ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर विधायक रवि बहादुर ने कहा कि क्षेत्र में विकास कार्य शुरू हो गए हैं। स्थानीय लोग कार्यालय में आकर आधार कार्ड बनवाने के साथ बन चुके कार्ड में किसी प्रकार की त्रुटि है तो उसे ठीक करवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को आधार कार्ड अवश्य बनवाना चाहिए। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में जल्द ही बहुउद्देशीय शिविर भी लगाए जाएंगे। जिससे लोगों को एक ही स्थान पर सरकारी योजनाओं की जानकारी मिल सके। इस अवसर पर ऐजाज अली, प्रधान फरमान, महरूफ सलमानी, समद, नदीम, रजत सैनी, उस्मान अली, सलीम, सद्दाम आदि मौजूद रहे।