बकरीद एवं कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस की क्षेत्रीय लोगों के साथ बैठक

हरिद्वार। आगामी बकरीद के पर्व एवं कांवड़ यात्रा को सकुशल और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं। मंगलवार को थाना कनखल पुलिस ने क्षेत्र के सभी धर्म संप्रदाय के लोगों के साथ बैठक कर त्यौहारों को शांति एवं सौहार्द के साथ मनाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके साथ क्षेत्र के सभी लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई। बैठक में मौजूद सभी लोगों ने क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन को पूर्ण सहयोग करने का आश्वासन दिया। बैठक को संबोधित करते हुए एसएसआई अभिनव शर्मा ने कहा कि कहा कि एक सप्ताह बाद शुरू हो रही कांवड़ यात्रा में लाखों कांवड़िएं गंगा जल लेने आएंगे। ऐसे में सभी व्यापारी अपनी दुकानों पर प्रोपराइटर का नाम, मोबाइल नंबर, सीसीटीवी कैमरे, रेट लिस्ट, अग्निशमन के उपकरण लगवाने जरूरी है। यात्रा के दौरान मांस, मछली, अंडे की बिक्री पूर्णरूप से वर्जित रहेगी। इसलिए मांसाहारी व्यंजन ना परोसें और कांवड़ियों के साथ शालीनता से व्यवहार करें। जगजीतपुर चौकी प्रभारी एसआई खेमेंद्र गंगवार ने कहा कि सभी क्षेत्रवासी ईद का त्योहार शांतिपूर्वक तरीके से मनाए। कुर्बानी खुले में न करें। बकरीद के बाद कांवड़ यात्रा शुरू होगी। पुलिस प्रशासन का काम आम जनमानस के सहयोग से बकरीद और कावड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराना है। इसके लिए स्थानीय लोगों को जागरुक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आम जनमानस की जिम्मेदारी है कि कोई भी अप्रिय घटना होने पर तत्काल पुलिस को जानकारी दें। ताकि समय रहते इस स्थिति पर नियंत्रण पाया जा सके। उन्होंने कहा कि सभी लोग पुलिस प्रशासन का सहयोग करें और पुलिस प्रशासन से भी सहयोग लें। बैठक में पार्षद मनोज प्रालिया, नवीन तेश्वर, विपिन शर्मा, अमित वालिया, समाजसेवी कमल राजपूत, उमेश बर्मन, प्रवीण सिंह, तरुण कुमार, रवि कुमार, ऋषभ वालिया, शाहनवाज शाह, शहीद हसन, इमरान अंसारी, कन्हैया शर्मा, अजय गोयल, जुल्फिकार अंसारी, जगबीर सिंह आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!