तमंचे व कारतूस सहित युवक गिरफ्तार
हरिद्वार। कांवड़ मेले के मद्देनजर आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना सिडकुल पुलिस ने एक युवक को तंमचे व जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार किया है। मुखबिर की सूचना पर केविन केयर तिराहे से गिरफ्तार किए गए आरोपी आजाद निवासी तुगलपुर थाना खानपुर के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एसआई अर्जुन कुमार व कांस्टेबल संदीप सिंह शामिल रहे।