जंगल से रिहाईशाी इलाके में आए गुलदार को वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू
हरिद्वार। राजाजी टाईगर रिजर्व से सटे मनसा देवी मार्ग, काशीपुरा और भूरे की खोल क्षेत्र में गुलदार आने से घबराये लोगों ने गुलदार के पकड़े जाने के बाद राहत की सांस ली है। लोगों द्वारा वन विभाग और पार्क प्रशासन को गुलदार आने की सूचना दी गई थी। सूचना पर पहुंची राजाजी टाईगर रिजर्व और पार्क प्रशासन की संयुक्त टीम ने घंटों की मशक्कत के बाद गुलदार को ट्रेकुलाईज कर काबू में किया। गुलदार को उपचार के लिए चिड़ियापुर स्थित रेस्क्यू सेंटर भेजा गया। मंगलवार सवेरे जंगल से आया एक गुलदार मनसा देवी मार्ग, काशीपुरा और भूरे की खोल क्षेत्र में घंटों चहलकदमी करता रहा। रिहाईशी इलाके में गुलदार को देख लोगों में हड़कंप मच गया। इसके बाद लोगों ने वन विभाग को सूचना दी। सूचना पर पहुंची वन विभाग और राजाजी टाईगर रिजर्व की संयुक्त टीम ने गुलदार को ढूंढना शुरू किया। भूरे की खोल क्षेत्र में गुलदार के दिखाई देने पर टीम ने उसे टेªंकुलाईज किया और बेहोश होने पर उपचार व जांच के लिए चिड़ियापुर स्थित रेस्क्यू सेंटर ले गयी। राजाजी टाइगर रिजर्व के वन क्षेत्राधिकारी विजय सैनी ने बताया कि कई दिनों से गुलदार के जंगल से बाहर आने और मनसा देवी क्षेत्र में देखे जाने की सूचना मिल रही थी। स्थानीय लोगों की सूचना पर टीम ने गुलदार का रेस्क्यू किया।