Wednesday, October 9, 2024
NewsUttarakhand

ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर ने किया सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ

हरिद्वार। ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम नगला खुर्द में सड़क निर्माण कार्य का उद्घाटन विधायक रवि बहादुर ने किया। इस दौरान मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने विधायक को समस्याओं से अवगत कराते हुए बताया कि उक्त मार्ग नगला खुर्द, रणसुरा और लक्सर, लंढोरा को जोड़ता है। जिस पर वाहनों की आवाजाही बहुत रहती है। लेकिन पिछले 15 वर्षों से सड़क क्षतिग्रस्त होने के कारण बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क में गहरे गड्ढे होने से कई बार दुर्घटनाएं हो चुकी है। क्षतिग्रस्त सड़क के कारण हुई दुघर्टना में कई लोगों की मौत भी हो चुकी है। पूर्व विधायकों से भी सड़क निर्माण के लिए अनुरोध किया गया था। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। ग्रामीणों ने विधायक रवि बहादुर की प्रशंसा करते हुए सड़क निर्माण मानकों के अनुरूप कराने की मांग भी की। विधायक रवि बहादुर ने कहा कि ठेकेदार को मानकों के अनुरूप सड़क बनाने के निर्देश दिए गए हैं। चुनाव के दौरान ग्रामीणों द्वारा क्षतिग्रस्त सड़क के बारे में जानकारी देने पर उन्होंने चुनाव जीतते ही सड़क बनवाने का वादा किया था। जिसे अब पूरा किया जा रहा है। लगभग 400 मीटर लंबी सड़क निर्माण का कार्य एक सप्ताह में पूरा हो जाएगा। सड़क बनने से लोगों को सहूलियत होगी। विधायक रवि बहादुर ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में ऐसी बहुत सी सड़कें हैं। जो वर्षों से नहीं बनी हैं। जिसके कारण क्षेत्र का विकास नहीं हो पाया। इस अवसर पर यासीन प्रधान, कल्लू हसन, पूर्व प्रधान आलम, डा.मोज्जम, वासिब, सद्दाम, असलम, तालिब, शेर मोहम्मद, घुंघरू, गुलशेर, इसरार, मोमिन, गालिब, नोमान, नसीर गौड़ आदि ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!