वार्षिकोत्सव एवं होली मिलन समारोह में कुमाऊँनी लोकसंस्कृति की धूम

विधायक आदेश चौहान ने कुमाऊँनी संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए किये जा रहे कार्यों को सराहा

त्रिलोक चन्द्र भट्ट

कुमाऊँनी समृद्ध लोक संस्कृति एवं भाषा के उत्थान व संरक्षण को समर्पित कुमाऊँनी एकता समिति द्वारा हरिद्वार स्थित शिवालिकनगर में रंगोत्सव के पावन पर्व पर आयोजित वार्षिकोत्सव एवं होली मिलन समारोह में कुमाऊँनी लोकसंस्कृति की धूम रही। इस अवसर पर बच्चों, महिलाओं एवं बुजुर्गों द्वारा पारंपरिक परिधानों के साथ कुमाऊंनी संस्कृति पर आधारित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं होली गायन की प्रस्तुति दी।

इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि पधारे नवनिर्वाचित विधायक रानीपुर आदेश चौहान ने कुमाऊँनी संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए समिति द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए सभी को होली की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि वे समिति की भवन संबंधी मांग पर यथासंभव प्रयास करते हुए संस्था को हर तरह का सहयोग प्रदान करेंगे। कुमाऊँनी लोकसंगीत की धुन पर कुछ देर विधायक आदेश चौहान भी मंच पर थिरकते रहे।

विशिष्ट अतिथि चंद्रशेखर भट्ट ने नई पीढ़ी के बच्चों में अपनी बोली भाषा एवं संस्कृति के प्रति जागरूकता फैलाने का आह्वान किया। समिति के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि कुमाऊँनी भाषा, साहित्य एवं संस्कृति का प्रचार एवं प्रसार करना व नई पीढ़ी के बच्चों में अपनी समृद्ध विरासत के प्रति जागरूकता पैदा करना समिति का प्रमुख लक्ष्य है। उन्होंने समारोह को सफल बनाने में अपना योगदान देने वाले सभी अतिथि गणों व सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस असवर पर कुमाऊँनी एकता समिति के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह चौहान ने अपने विचार व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि कुमाऊँनी भाषा, साहित्य एवं संस्कृति का प्रचार एवं प्रसार करना व नई पीढ़ी के बच्चों में अपनी समृद्ध विरासत के प्रति जागरूकता पैदा करना समिति का प्रमुख लक्ष्य है।
आपको बता दें कि कुमाऊं के स्वर्णिम एवं गौरवशाली अतीत को जीवंत बनाए रखने के लिए समिति निरंतर प्रयासरत है। कुमाऊँनी एकता समिति द्वारा आयोजित भव्य आयोजन की विशेषता रही कि जितनी प्रस्तुतियां मंच पर दी गई वे सभी संस्था परिवार से सदस्यों द्वारा तैयार की गयी थी। युवाओं द्वारा अपनी नई पीढ़ी को कुमाऊँनी संस्कृति की गौरवशाली पंरपरा से परिचित कराने और उन्हें तराशने के लिए यहां जो मंच प्रदान किया गया उससे देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा था कि जैसे पूरे पहाड़ की संस्कृति मैदान में उतर आयी है।

कायक्रम में सीओ सिटी शेखर सुयाल, बीएमएल मुंजाल स्कूल की प्रधानाचार्य कला नगरकोटी सहायक श्रमायुक्त एससी आर्य सहित अनेक गणमान्य नागरिक एवं समाजसेवी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन ललित मोहन जोशी ने किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राधेश्याम उपाध्याय, उपाध्यक्ष राजीव जोशी, अनिल पंत, करुणेश जोशी, महासचिव भुवन भट्ट, सह सचिव मनीष पंत, प्रचार मंत्री विपिन पुजारी, बलवंत सिंह बृजवाल, सह कोषाध्यक्ष दिनेश कांडपाल, संगठन मंत्री महेंद्र सिंह चुफाल, मीडिया प्रभारी त्रिलोक भट्ट,कमल पंत,सतीश पाठक, कुंदन सिंह चुफाल, दीपक उपाध्याय आदि का विशेष सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!