भू माफिया ने सैन्य अधिकारी का घर ढहाया, लापरवाही पर एसओ सस्पेंड

देहरादून के क्लेमेंट टाउन में एक भू माफिया ने सैन्य अफसर की प्रॉपर्टी कब्जाने के लिए उनके पूरे घर को ही ढहा दिया। परिवार की गैर मॉजूदगी में घर के केयर टेकर से मारपीट पर घर पर बुल्डोजर चलवा दिया गया। मामले के संज्ञान मंे आने पर डीजीपी ने लापरवाही बरतने पर सख्त रूख अख्तियार करते हुए थानाध्यक्ष क्लेमेनटाउन नरेंद्र गहलावत को संस्पेंड करने के निर्देश एसएसपी को दिए हैं। डीजीपी ने कहा कि इस प्रकार के अधिकारी को फोर्स में रहने का कोई अधिकार नहीं है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार क्लेमेनटाउन के सोसायटी एरिया में पूर्व नेवल आफिसर स्व.वीके कपूर का परिवार निवास कर रहा थो। उनके मामा मोेहिंदर मलिक के कोई संतान न होने कारण 1996 से घर और प्रॉपर्टी पर नेवल आफीसर का परिवार ही काबिज और हकदार बना हुआ था। पूर्व नेवल अधिकारी की पत्नी कुसुम कपूर जब कुछ दिन के लिए नोएडा गयी हुई थी। तभी मौके का फायदा उठाकर आरोपियों ने उनके केयरटेकर के साथ मारपीट कर घर पर बुल्डोजर चलवा कर ढहा दिया। जिसमें घर का बेशमीमती सामान, जेवर आदि जरूरी उपयोग की सामग्री थी, उसे दबंग माफिया साथ ले गये। मामले की क्लेमेंनटाउन पुलिस से शिकायत भी की गयी। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिसके बाद पीड़ित महिला ने जीजीपी अशोक कुमार से मामले की शिकायत करते हुए अमित यादव, मौना रांधवा ओर सौरभ कुमार पर प्रॉपर्टी कब्जाने का आरोप लगाया है। कहा कि इस लोगों से उसे जान का भी खतरा है। महिला की शिकायत के सही पाये जाने और मामले में घोर लापहरवाही बरते जाने पर डीजीपी ने सख्त रूख अख्तियार करते हुए थानाध्यक्ष क्लेमेनटाउन नरेंद्र गहलावत को संस्पेंड करने के निर्देश एसएसपी को दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!