भूस्खलन से बद्रीनाथ हाईवे बंद

बारिश के कारण पहाड़ों पर मुसीबत कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। आए दिन चारधाम रूट की सड़कें मलबा आने से बंद हो रही हैं, जिससे यात्रियों सहित स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। एक बार सड़क मार्ग को सुचारू किया जाता है तो फिर कहीं और मलबा आने से रास्ते बंद हो जाते हैं। ऐसा अक्सर ऋषिकेश बद्रीनाथ हाईवे पर होता है।

गुरुवार को चमधर में ऋषिकेश-बद्रीनाथ हाईवे पर मलबा आने से अवरुद्ध हो गया। जेसीबी से मलबा हटाया गया, लेकिन फिर से भूस्खलन आने के बाद हाईवे को खोलने में दिक्कत आ रही है। वहीं, काकगड़ागाड़ में भी भूस्खलन आया था, जिस वजह से रुद्रप्रयाग-गौरकुंड हाईवे दो घंटे के लिए बंद रहा। चमधार-फरासू के बीच भूस्खलन आने से श्रीनगर-रुद्रप्रयाग के बीच यातायात अवरुद्ध हो गया था। पुलिस ने वैकल्पिक मार्ग पर यातायात को डायवर्ट किया था। इसी प्रकार पहाड़ के विभिन्न हिस्सों में भूस्खलन आने से रास्ते बंद हो रहे हैं।

जिला मुख्यालय रुद्रप्रयाग के समीप भटवाड़ीसैंण और नौलापानी में भूस्खलन जोन सक्रिय हो रखे हैं। ऐसे में यहां काफी खतरा बना हुआ है। कुंड-ऊखीमठ-चोपता-मंडल-गोपेश्वर हाईवे पापड़ी के पास भू-धंसाव हो गया हैं। ऐसे में हम आपसे निवेदन करते हैं, कि पहाड़ों का बरसात के दौरान न करें। अगर आप पहाड़ों पर जा भी रहे हैं, तो सावधानी बरतें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!