उत्तराखंड के 11 जिलों में अलर्ट, भारी बारिश, भूस्खलन और गिर सकती है बिजली
उत्तराखंड में मौसम लगातार करवट बदल रहा है। मौसम के इसी बिगड़ते मिजाज के कारण उत्तराखंड मौसम विभाग ने राज्य में फिर से पांच दिनों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। आज से (6 अगस्त) राज्य के 11 जिलों उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, टिहरी गढ़वाल, अल्मोड़ा, नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर, देहरादून और पौड़ी गढ़वाल में तेज बौछार के साथ भारी बारिश होने की संभावना है। तेज बारिश के साथ ही यहां भूस्खलन और बिजली गिरने की चेतावनी भी दी गई है। मौसम विभाग ने नदियों के समीप रहने वाले लोगों को सावधानी बरतने के लिए कहा है। साथ ही पहाड़ों पर सफर के दौरान सावधानी बरतने की अपील की गई है।