स्‍कूली बच्‍चों से भरा लोडर पलटा, 14 घायल, विभिन्‍न अस्‍पतालाें में भर्ती कराया

उत्‍तराखण्‍ड में ऋषिकेश के निकट गूलर-पावकी देवी रोड पर बांसकाटल और टिपरी के बीच स्‍कूली बच्‍चों से भरा लोडर पलटने से 14 स्‍कूली बच्‍चे घायल हो गये हैं। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पजेगांव और ऋषिकेश के एसपीएस राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है । एक घायल की हालत बिगड़ने पर एम्‍स ऋषिकेश रैफर किया गया है। इस लोडर वाहन में 22 स्कूली बच्चे सवार थे।  मिजी जानकारी के अनुसार उद्यान विभाग का लोडर वाहन क्यारा जमोला गांव से सामान छोड़कर वापस गूलर की ओर आ रहा था। खाली लोडर देखकर स्कूल की छुट्टी के बाद पैदल घर आ रहे बच्‍चों ने वाहन रूकवा कर लिफ्ट ली, जो कुछ दूर चलने बाद अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। राजकीय इंटर कॉलेज घेराधार में पढ़ने वाले घायलों में सभी बच्चे बांसकाटल और भैरगिड गांव निवासी हैं। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार वाहन अनियंत्रित होने पर चालक विजय शर्मा पुत्र प्रद्युमन शर्मा निवासी चंद्रमणी नयागांव ने वाहन को खाई की ओर गिरने से बचाने के लिए पहाड़ी की मोड् कर उसके टकरा दिया। अन्‍यथा बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। हादसे में घायल स्‍कूली बच्‍चों में मोनिका पुत्री प्यारेलाल, मनीषा कैंतुरा पुत्री किशन सिंह, रेशमा कैंतुरा पुत्री दीवान सिंह, सचिन पुत्र दीवान सिंह, गणेश पुत्र नरेंद्र सिंह, पार्वती पुत्री राजेंद्र सिंह, सचिन पुत्र जगमोहन सिंह, शीतल पुत्री रमेश सिंह, रिंकी पुंडीर पुत्री गजे सिंह, सुभाष कैंतुरा पुत्र गजे सिंह, अनीता पुंडीर पुत्री भगवान सिंह, अंजली कैैैंतुरा पुत्री मोर सिंह, अनीश पुंडीर पुत्र मकान सिंह, राहुल पुत्र शोभन सिंह शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!