Thursday, December 5, 2024
Uttarakhand

मेडिकल के विद्यार्थियों को एमबीबीएस में दाखिले के लिये मिला नया विकल्प, उत्तराखण्ड में एक और मेडीकल कालेज को मिली मान्यता

डॉक्टर बनने का सपना देखने वाले मेडिकल के विद्यार्थियों को उत्तराखण्ड में मेडीकल की पढ़ाई के लिये एक नया विकल्प मिल गया है। अल्मोड़ा में वर्ष 2017 से मेडीकल कालेज का सपना देखा जा रहा था। इस प्रक्रिया में सब कुछ शुरू होने के बाद भी कुछ ऐसी कमियां रह गयी थी जिस कारण मान्यता लटक गयी। लेकिन अब राज्य के चौथे राजकीय मेडिकल कालेज के रूप में अल्मोड़ा मेडिकल कालेज को मान्यता मिल गई है। इस कालेज में इसी सत्र 100 सीट के लिये प्रवेश होंगे। सबसे अच्छी बात यह है मेडीकल मंे प्रवेश के लिए 85 सीटें उत्तराखण्ड के राज्य कोटे की होंगी। विश्वविद्यालय के कुलपति जा. हेमचंद्र पांडेय ने बताया कि एमबीबीएस की सीट बढ़ने का लाभ युवाओं को मिलेगा। इनमें 85 सीट की काउंसलिंग विवि करेगा। यह सीट काउंसलिंग के द्वितीय चरण में सम्मलित की जाएंगी।
आपको बता दें कि अल्मोड़ा मेडीकल कालेज की मान्यता का प्रकरण काफी समय से लटका हुआ था। वर्ष 2017 में मेडीकल कालेज प्रारंभ करने की योजना थी। तमाम नियुक्तियों के बाद जब आवेदन प्रक्रिया आरंभ की गई तो आवेदन में कुछ ऐसी चूक कर दी गई जिससे मामला लटक गया। जिसके बाद आपत्तियों के निस्तारण में समय लग गया। अंततः लंबे इंतजार के बाद अब राजकीय मेडिकल कालेज अल्मोड़ा मेडिकल कालेज को मान्यता मिल गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!