ऋषिकेश घूमने आए गाजियाबाद के युवक गंगा में डूबे

ऋषिकेश के कई गंगाघाटों पर जरा सी लापरवाही पर्यटकों की जान पर भारी पड़ रही है। गंगा के तेज प्रवाह और गहराई के कारण स्नान के लिये पानी में उतरे पर्यटकों के साथ इस क्षेत्र में आये दिन हादसे होने के कारण कई पर्यटकों की जान जा चुकी है। शुक्रवार को गाजियाबाद से ऋषिकेश घूमने आये छह दोस्तों के साथ भी मुनि की रेती थाना क्षेत्र के अंतर्गत नीम बीच के समीप गंगा स्नान करते हुए बड़ा हादसा हो गया। जिसमें दो युवकों की गंगा में डूबने से मौत हो गयी।
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जनपद में साहिबाबाद स्थित शालीमार गार्डन निवासी छह युवक शुक्रवार की सुबह ऋषिकेश घूमने आए थे। वे तपोवन के लक्ष्मण झूला स्थित एक होटल में ठहरे और जलपान के बाद सभी गंगा में नहाने के लिए तपोवन और नीम बीच के मध्य एक घाट पर चले गए। सुबह 11 बजे एक दूसरे का हाथ पकड़कर घाट पर नहाते समय अचानक उनके पैर के नीचे से रेत फिसल गई और दो युवक गहरे पानी में उतर गए। चार युवक तो किसी तरह बाहर आ गए, लेकिन रजत खन्ना (21 वर्ष) पुत्र अनुज खन्ना तथा शुभम (25 वर्ष) पुत्र पदम सिंह दोनों निवासी शालीमार गार्डन साहिबाबाद गाजियाबाद उत्तर प्रदेश गहरे पानी में डूब गए।
दोनों ने बाहर आने की काफी कोशिश की, लेकिन वह सफल नहीं हो पाए। उनके अन्य साथियों ने चीख पुकार सुनकर गंगा की दूसरी ओर खड़े बोट संचालकों की निगाह उन पर पड़ी। जिस पर वोट संचालकों ने तुरंत अपनी रेस्क्यू बोट मौके पर भेजी। वहां से राफ्टिंग करके आ रहे पर्यटकों ने भी रेस्क्यू के लिए अपनी राफ्ट मौके पर रोक दी। इस बीच मुनिकीरेती थाने से जल पुलिस व गोताखोर की टीम भी मौके पर पहुंच गई। टीम ने रेस्क्यू चलाकर दोनों युवकों को बाहर निकाल कर 108 आपात सेवा की मदद से राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!