गुजरात के राजकोट से ऋषिकेश घूमने आया एक परिवार गंगा में आचमन करते हुए हादसे का शिकार हो गया। गंगा और हेंवल नदी के संगम फूलचट्टी में परिवार के तीन सदस्य जिसमें पिता, बेटी और नानी शामिल हैं गंगा में डूब गए। तीनों को गंगा में डूबता देख परिवार के अन्य लोगों में चीख पुकार मच गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस, एडीआरएफ और जल पुलिस ने बचाव अभियान शुरू किया, लेकिन तीनों का कोई सुराग नहीं मिला। ऋषिकेश घूमने आए ये लोग नीलकंठ मंदिर दर्शन करने के बाद सभी फूलचट्टी की ओर घूमने गये। जहाँ गंगा में आचमन करते हुये सोनल (18) पुत्री अनिलभाई निवासी प्रेम कालोनी, गांधीग्राम थाना, राजकोट गुजराज का पैर फिसल गया। उसे बचाने के चक्कर में युवती के पिता अनिलभाई (42) पुत्र धीरुभाई और नानी तरुवेन (52) धर्मपत्नी रमेश पटी भी गंगा के तेज बहाव में बह गए।