कुमाउँनी एकता समिति के सदस्यता अभियान का शुभारंभ
-ललित मोहन जोशी
हरिद्वार. कुमाउँनी एकता समिति शिवालिक नगर- हरिद्वार (रजि0) के सदस्यता अभियान का शुभारंभ समिति के शिवालिक नगर स्थित मुख्यालय से प्रारंभ हुआ। सदस्यता अभियान का उद्देश्य समाज के सदस्यों एवं उनके परिजनों की जानकारी प्राप्त करना है तांकि भविष्य में समाज के हित में उसका उपयोग किया जा सके।सदस्यता आवेदन पत्र में प्रमुख रूप से परिवार के मुखिया का नाम, जनपद हरिद्वार में निवास स्थान का पता, ब्लड ग्रुप, गोत्र, अभिरुचि, मूल निवास स्थान का पता एवं परिवार के सदस्यों का विस्तृत विवरण सम्मिलित किया गया है। समिति के सदस्यता अभियान के प्रथम दिवस 25 परिवारों को सदस्यता दी गई। आने वाले दिनों में सदस्यता अभियान नवोदय नगर, सुभाष नगर, टिहरी विस्थापित कॉलोनी, भेल, ज्वालापुर, कनखल, हरिद्वार, जगजीतपुर , हरिआश्रय कॉलोनी पतंजलि, भोपत वाला, रुड़की, लक्सर, भगवानपुर सहित संपूर्ण जनपद हरिद्वार में सदस्यता अभियान संचालित किया जाएगा। पहले दिन सदस्यता अभियान में कुमाउँनी एकता समिति शिवालिक नगर हरिद्वार (रजि0) के अध्यक्ष श्री देवेंद्र सिंह चौहान, सचिव श्री ललित मोहन जोशी, महासचिव श्री भुवन भट्ट,कोषाध्यक्ष श्री मनोज पंत,सह कोषाध्यक्ष श्री दिनेश कांडपाल एवं प्रचार मंत्री श्री सतीश पाठक ने योगदान दिया। समिति के अध्यक्ष श्री देवेंद्र सिंह चौहान ने सभी सदस्यों से सदस्यता अभियान में सहयोग करने की अपील की है।