जन समस्‍याओं को लेकर मुख्‍यमंत्री को ज्ञापन भेजा

रूड़की में अशोक नगर क्षेत्रीय विकास समिति के अन्तर्गत आने वाली कालोनियों के मुख्य मार्गों को डामरीकरण करण एवं कालोनियों में जल भराव से निजात दिलाने की मांग को लेकर  उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी संघर्ष समिति ने संयुक्‍त मजिस्‍ट्रेट के माध्‍यम से प्रदेश के मुख्‍यमंत्री को ज्ञापन भेजा है। मुख्‍यमंत्री को भेजे ज्ञापन में मांग की गयी है कि-शिवाजी कालोनी एवं अशोक नगर क्षेत्र 1के पानी को बुचडी फाटक शिब चौक से प्राचीन शिव मंदिर ढ़डेरा लक्सर रोड़ पर नाली बनाकर रुड़की लक्सर मार्ग की नाली में पानी निकासी की जाय।तथा-बुचड़ी फाटक शिव चौक से रुड़की लक्सर मार्ग जो प्राचीन शिव मंदिर ढ़डेरा पर मिलता है के अतिक्रमण को शीघ्र हटाकर सड़क का डामरीकरण कर पानी निकासी हेतु दोनो ओर नाली बनाकर पानी निकासी की जाय। ज्ञापन में यह भी मांग की गयी है कि -सभी कालोनियों के पानी निकासी हेतु सोनाली नदी के लिए आज से एक डेढ वर्ष पूर्व संयुक्त मजिस्ट्रेट रुड़की, राष्ट्रीय राजमार्ग एवं लोकनिर्माण विभाग द्वारा सर्वे कर रिपोर्ट सरकार को भेजी गई थी उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई, अत: शीघ्र संज्ञान लेकर कार्यवाही की जाय। 

समिति के अध्‍यक्ष हर्ष प्रकाश काला ने बताया कि ढ़डेरा ग्राम सभा अब नगर पंचायत के अशोक नगर क्षेत्रीय विकास समिति के अन्तर्गत आनेवाली 15कालोनियों अशोक नगर क्षेत्र 1, अशोक नगर ट्यूवैल क्षेत्र -2, कीर्ति नगर,राजविहार कालोनी,भारत कालोनी,विजय नगर, न्यू भारत कालोनी, शिवाजी कालोनी, आदर्श शिवाजी नगर, न्यू आदर्श शिवाजी नगर,देव एन्क्लेव, गंगा एन्क्लेव,सरिता विहार, दुर्गा कालोनी जिनमें 90%पूर्व सैनिक, सेवारत सैनिक, राज्य आंदोलनकारी निवासित हैं। मुख्य मार्ग के तालाब बनने एवं पानी निकासी न होने से यहां के लोग अत्यधिक परेशान हैंं। उन्‍होंने कहा कि पानी भरने से प्रतिवर्ष लाखों का नुक़सान होता है।    ज्ञापन देने वालों में हर्ष प्रकाश काला केन्द्रीय अध्यक्ष उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी संघर्ष समिति, प्रेम गोदियाल, कमला बमोला ,जिवा नन्द बुडाकोटी, देव सिंह सांवत, भगवती प्रसाद बलूनी,मनोज बड़थ्वाल, सरोजनी बड़थ्वाल, राजेश चमोली, रमेश बुडाकोटी, विमला नेगी,भागुली देवी,शशी द्विवेदी,सुरमा देवी, रामेश्वरी खन्तवाल, गंगा जोशी,पावेत्री नेगी, राजेश्वरी गौड,आशा नेगी,मंगला रौतेला, प्रमिला कण्डारी, भागीरथी रौतेला, सत्यभामा जुगरान, सुरेन्द्र शुक्ला,माणिक बड़थ्वाल, प्रकाश चन्द्र ध्यानी,सीता राणा, बसन्ती चमोली, राजेंद्र चौधरी, जितेन्द्र चौधरी आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!