Sunday, March 16, 2025
India

माँ-बेटी ने की प्रधान की हत्या, पिस्टल लेकर खुद पहुंची थाने

एक माँ-बेटी द्वारा पुरानी रंजिश के चलते उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद में ग्राम किठौली के पूर्व प्रधान तेजपाल सिंह सैनी की गोली मारकर हत्या कर दी। जबकि हत्याकांड में आरोपी उनके एक रिश्तेदार ने किठौली गाँव पहुंच गांववालों को भी धमकी दे डाली कि जो भी सामने आएगा उसे भी मार देंगे। घटना के बाद पूरे गांव में गुस्से और दहशत का माहौल है। पूर्व प्रधान पर गोली चलाये जाने के बाद किसी ने भी हमलावरों के सामने आने की हिम्मत नहीं की। वारदात के करीब आधा घंटे बाद माँ-बेटी ने खुद ही थाने पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया। जबकि आरोपी महिलाओं के रिश्तेदार ने मृतक तेजपाल के घर जाकर कहा कि मंदिर के पास शव पड़ा है, जाकर उठा लो। इसके बाद आरोपी ने गांव के लोगों को कोल्डड्रिंक पिलाकर जश्न भी मनाया।
तेजपाल की हत्या के बाद महिला अपनी बेटी के साथ दुपट्टे में पिस्टल लपेटकर शाम चार बजे जानी थाने पहुंची। महिला ने कहा कि हमने तेजपाल को मार दिया है। पुलिस को विश्वास नहीं हुआ तो महिला ने इंस्पेक्टर की मेज पर पिस्टल रख दी। इसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। महिला से पूछताछ के बाद पुलिस ने किठौली गांव में दबिश दी, जहां से महिला के भाई को भी गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटनास्थल से 300 मीटर की दूरी पर तेजपाल सिंह के खेत हैं। पुलिस का दावा कि तेजपाल पर गोलियां बरसाईं गई, तो वहां से गुजर रहे लोग वीडियो बना रहे थे। गोली चलने से पहले दोनों पक्षों में हाथापाई भी हुई थी। लोगों ने तेजपाल सिंह को बचाने की कोशिश नहीं की और न ही घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस वीडियो हासिल करने कोशिश कर रही है। उसका कहना है कि मृतक और आरोपी एक ही खानदान के हैं। दो पक्षों में पुरानी रंजिश चल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!