72 लाख के विज्ञापन मामले की शिकायत पर, राजभवन ने मुख्यमंत्री के सचिव को कार्यवाही के लिए कहा

कुछ माह पूर्व सूचना एवं लोक संपर्क विभाग द्वारा जनार्दन कुमार म0न0 70 आराम पार्क, रामनगर, चंदू पार्क, नियर कबीला रेस्टोरेंट, नई दिल्ली 110051 के स्वामित्व वाली दिल्ली से प्रकाशित हिंदी मासिक पत्रिका ‘खबर मानक’ को मुश्त दिये गये करीब 72 लाख के विज्ञापन पर गंभीर सवाल खड़े करते हुए उत्तराखण्ड के मीडियाकर्मियों की प्रमुख संस्था नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स द्वारा की गयी शिकायत पर राज्यपाल के उपसचिव एन0के0 पोखरियाल द्वारा मुख्यमंत्री के सचिव (प्रभारी) को यथोचित कार्यवाही करने के लिए कहा गया है। इस आशय का पत्र राजभवन द्वारा 11 फरवरी को भेजा गया है।गौरतलब है कि नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट की ओर से गतमाह यूनियन की प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य एवं संरक्षक त्रिलोक चन्द्र भट्ट द्वारा राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में इस प्रकरण की जांच कराने एवं भुगतान रोके जाने की मांग की गई थी। श्री भट्ट की ओर से कहा गया था कि सूचना एवं लोक संपर्क विभाग के माध्यम से आर0ओ0 संख्या 2021120715925 द्वारा एक मुश्त रूपये 71, 99, 992.80 (इकहत्तर लाख, निन्यानबे हजार, नौ सौ बयानबे रूपये अस्सी पैसे) का विज्ञापन आादेश जारी होने के बाद भुगतान प्राप्त करने करने के लिए संबंधित द्वारा बिल संख्या 01 दिनांक 13 जनवरी, 2022 को सूचना एवं लोक संपर्क विभाग में जमा कराया गया है। उन्होंने कहा था कि पत्रिका के स्तर का इसी बात से पता लग जाता है कि सिर्फ बिल संख्या 01 का पहला ही बिल विज्ञापन भुगतान के लिए प्रस्तुत किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!