डाँडी कॉठी सांस्कृतिक लालढांग महोत्सव के अंतिम दिन कैबीनेट मंत्री यतीश्वरानन्द ने किया सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ

कैबीनेट मंत्री ने पत्रकार संजय अग्रवाल को शॉल व प्रतीक चिन्ह देकर किया सम्मानित

चिड़ियापुर/धन सिंह बिष्ट 

हरिद्वार जनपद के लालढांग में पौराणिक देवभूमि सोसाइटी के तत्वावधान में डाँडी कॉठी सांस्कृतिक लालढांग महोत्सव  24 नवंबर से लाल ढांग के लाला ओम प्रकाश ज्ञानदीप इंटर कॉलेज के प्रांगण में भव्य वह विशाल रूप से लगा हुआ था आज मेले का अंतिम  समापन के अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य  अतिथि स्वामी यतीश्वरानन्द कैविनेट मंत्री उत्तराखण्ड सरकार एवं श्री पदमेंन्द्र सिंह विष्ट उत्तराखण्ड प्रभारी हंस कल्चरल् सेन्टर ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भकिया कार्यक्रम में आज स्थानीय विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने पारम्परिक जागर शैली की नारैणी मेरी दुर्गा भवानी से प्रारम्भ किया सुप्रशिद्ध लोक गायिका रेशमा शाह ने थड्या चौंफला वाजुवंद कौथगेर लाली चाँचरी आदि विभिन्न प्रकार की पारम्परिक प्रस्तुतियों  ने दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया। महोत्सव में लोक संस्कृति को अपनी मधुर आवाज से  लोक कलाकारों द्वारा जिनमें रेश्मा शाह  श्वेता कुमॉंई  अंजली अंकिता अंजू ऋतु रावत आदि लोक गायकों मैं अपनी कला की विशेष छटा बिखेरी जिसको सुनने के लिए विशाल जनसमूह सांस्कृतिक कार्यक्रम में  पहुंचकर अपनी लोक संस्कृति को गीतों के माध्यम से  लोक कलाकारों की मीठी मीठी व मधुर आवाज का रसपान किया । वही कार्यक्रम में आवासीय विद्यालय लालढांग के छात्रों द्वारा मलखंब प्रतियोगिता का  प्रदर्शन किया  जिसको देखकर दर्शक दांतो तले उंगली दबाने को मजबूर हो गए। मुख्य अतिथि स्वामी यतीश्वरानन्द कैबिनेट मंत्री उत्तराखंड सरकार ने कार्यक्रम में बोलते हुए कहा पौराणिक देवभूमि सोसाइटी के अध्यक्ष आचार्य सुमन धस्माना के प्रयासों की सराहना की  उन्होंने कहां इस प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम से आपसी भाईचारे को बढ़ावा मिलता है  हंस कल्चरल सेन्टर उत्तराखण्ड प्रभारी पदमेन्द्र सिंह विष्ट  ने भी पौराणिक देव भूमि सोसाइटी की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम हमारी संस्कृति से हमको जोड़कर रखने का कार्य करते हैं । पौराणिक देवभूमि सोसाइटी के अध्यक्ष सुमन धस्माना ने नेशन लिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट के पत्रकारों द्वारा अपने अपने माध्यमों से अपने अपने पत्रों व पोर्टल पर लालढांग महोत्सव की लगातार प्रथम दिन से ही व समापन तक सुंदर कवरेज करने के लिए एन यू जे परिवार को मंच के माध्यम से समय-समय पर पुरस्कृत किए जाने का कार्य भी उनके द्वारा किया जाता रहा तथा ए यू जे परिवार के प्रतिनिधि के तौर पर महोत्सव के अंतिम दिन संजय अग्रवाल पत्रकार अमर उजाला लाल ढांग को शॉल व  प्रतीक चिन्ह देकर स्वामी यतिस्वरानंद कैबिनेट मंत्री उत्तराखंड सरकार द्वारा सम्मानित किया गया।

पत्रकार संजय अग्रवाल को शॉल व प्रतीक चिन्ह देकर किया सम्मानित

कार्यक्रम का सफल व मंत्रमुग्ध संचालन विद्वान शिक्षक प्रकाश चंद डोबरियाल द्वारा किया गया कार्यक्रम में मुख्य रूप से संस्था अध्यक्ष सुमन धस्माना त्रिलोक चन्द्र भट्ट संरक्षक एन यूजे, धन सिंह बिष्ट सरदार हरपाल सिंह संजय अग्रवाल दीपक नेगी राहुल शर्मा विनोद जोशी योगेश्वर चौहान सरिता अमोली आलोक द्विवेदी सुरेन्द्र रावत राजेश्वरी देवी, उषा शर्मा विमला रावत मुकेश कुमार सूर्या, चन्द्रेश्वर धस्माना आलोक द्विवेदी सरदार चंचल सिंह तारा सिंह दिनेश बड़ौला बृजमोहन पोखरियाल नवीन चमोली लाला ओम प्रकाश ज्ञानदीप इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य आदि  बड़ी संख्या में लोग शामिल थे

ReplyForward

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!