नीति आयोग के तत्वावधान में जिला-स्तरीय चित्रकला, वाद-विवाद एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन

नीति आयोग के तत्वावधान में अभिलाषी जिलों में आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में कार्यक्रम किए जा रहे हैं। इसी क्रम में हरिद्वार में शिक्षा विभाग द्वारा ज्वालापुर इण्टर कॉलेज में जिला-स्तरीय चित्रकला, वाद-विवाद एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि शिव प्रसाद सेमवाल मुख्य शिक्षा अधिकारी, हरिद्वार द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। और मुख्य शिक्षा अधिकारी ने कहा कि इस तरीके के आयोजनों से बच्चों में देश प्रेम एवं रचनात्मकता का निर्माण होता है।इस अवसर पर हुई प्रतियोगिताओं के नतीजे कुछ इस प्रकार रहे – वाद विवाद में कनहैया गुलाटी  पक्ष व विपक्ष में आस्था सेमवाल ने प्रथम  सबिया ने पक्ष में तथा विपक्ष में महक ने  द्वितीय स्थान दिक्षा सैनी ने पक्ष में तथा विपक्ष रमें रिया पराशर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। चित्रकला में  गंगा ने प्रथम जोया ने  द्वितीय स्थान एवं  छवि ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निबंध में प्रतीक धिमान ने प्रथम आकृति ने द्वितीय स्थान एवं कु. रिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।कार्यक्रम के अंत में जिला समन्वयक डॉ संतोष चमोला द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक श्री नरेश कुमार हल्दिया नी ने बताया कि छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन कराया जाना नितांत आवश्यक है कार्यक्रम की अध्यक्षता राजीव कुमार प्रधानाचार्य ज्वालापुर इंटर कॉलेज ज्वालापुर ने की कार्यक्रम में अपना वक्तव्य देते हुए डॉक्टर संतोष कुमार चमोला ने बताया की नीति आयोग के अंतर्गत शैक्षिक गुणवत्ता के संवर्धन हेतु विद्यालय शिक्षा में अनेक गतिविधियां संचालित की जा रही हैं तथा जनपद की विद्यालय शिक्षा व्यवस्था में भौतिक तथा शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार हो रहा है इस अवसर पर पीरामल फाउंडेशन की कलस्टर कोऑर्डिनेटर तारा कांडपाल जिला समन्वयक निशांत वशिष्ठ डॉ शकुन सिंह भूपेंद्र सिंह तनुजा धीमान मनोज धीमान अजय कुमार यादव आदि उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!