शिव मंदिरों में नंदी को दूध और जल पिलाने उमड़े लोग

बीती रोज मध्यप्रदेश के इंदौर, खंडवा और मंदसौर सहित कई शहरों के शिव मंदिरों में नंदी प्रतिमा को दूध और ज पिलाने के लिए बड़ी संख्या में लोग उमड़े। सेाशल मीडिया में वीडियो वाइरल होने के बाद मंदिरों में लोगों का ताता लग गया। लोगों का कहना था कि नंदी दूध पी रहे हैं, हाथ में लोटे, कटोरी और गिलास में दूध लिए महिलाओं का जमावड़ा कई शिव मंदिरों के बाहर नजर आया। अधिकांश लोग इंटरनेट मीडिया पर वीडियो को देखकर मंदिरों में दौड़े चले गये। शिवधाम परदेशीपुरा के ट्रस्टी राजेश विजयवर्गीय का कहना है कि मंदिर में कई महिलाएं नंदी प्रतिमा को दूध पिलाने आईं। इंटरनेट मीडिया पर चल रहे मैसेज देख लोग आ रहे हैं। गोपेश्वर महादेव मंदिर के पुजारी योगेश ओझा का कहना है प्रतिदिन कई श्रद्धालु मंदिर में दर्शन के लिए आते हैं। इसमें से कुछ लोग नंदी को दूध पिलाने पहुंचे हैं।
उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर के पंडित महेश पुजारी का नंदी प्रतिमा द्वारा दूध पीने पर कहना है कि भारत चमत्कारों का देश है। समय-समय पर इस प्रकार की घटनाएं सामने आती रही हैं। भक्त की आस्था प्रबल हो, तो नंदी जल व दूध ग्रहण कर सकते हैं। उज्जैन में भगवान कालभैरव नित्य मदिरा पान करते हैं, इसलिए इस घटना को झुठलाया नहीं जा सकता है। फिलहाल महाकाल मंदिर में ऐसा कोई भी घटनाक्रम सामने नहीं आया है। इंदौर में राजनगर, हुकुमचन्द कालोनी, रामायण नगर, धार रोड के शिव मंदिर में भी भक्त नंदी प्रतिमा को दूध पिलाने पहुंचे। खंडवा के इंदिरा चौक स्थित शिव मंदिर में आई महिलाओं ने कहा कि नंदी की मूर्ति बड़ी आसानी से दूध पी रही है। एसएम कालेज परिसर में स्थित शिव मंदिर में भी युवतियां नंदी को दूध पिलाती नजर आईं। इसी तरह के नजारे संजय नगर, पदम नगर, जगदंबा नगर, बजरंग चौक, माता चौक, इंदौर रोड सहित शहर के अन्य शिव मंदिरों में भी देखी गई। कुछ मंदिरों में भगवान श्री कृष्ण की मूर्ति सहित अन्य मूर्तियों को भी दूध पिलाने के लिए लोगों में होड़ लगी रही। देवास के शिव मंदिरों में भी नंदी भगवान को दूध पानी पिलाने के लिए उमड़ महिलाओं की भीड़ उमड़ रही है।
मंदसौर शहर सहित जिले भर में दोपहर बाद एक सूचना मिलते ही शिवालयों में लाइन लग गई। लोग मंदिरों में पहुंचकर नंदी की प्रतिमा को जल पिलाने लगे। लोगों ने बताया कि कई मंदिरों में ऐसा हो रहा है, नंदी के सामने चम्मच भर कर पानी रखने से धीरे-धीरे गायब हो रहा है। मंदसौर में के बाफना जिनिंग वाली गली में महादेव मंदिर से शुरू हुआ सिलसिला पूरे जिले में फैल गया। शामगढ़ में श्री शिव हनुमान मंदिर बस स्टैंड शामगढ़ पर भी नंदी प्रतिमा को जल पिलाने के लिए भारी संख्या में भीड़ एकत्र होने लगी। दर्शन के लिए तांता लग गया। सभी भक्त नंदी को जल पिला रहे हैं। मल्हारगढ़ में भी चौमुखेशवर महादेव मंदिर में नंदी की प्रतिमा द्वारा जल पीने की सूचना पर मंदिर में महिलाओं की भीड़ लग गई। सुवासरा, सीतामऊ के राधा बावड़ी मंदिर में भी काफी भक्त पहुंचे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!