कूड़ा निस्तारण मामले में नगरपालिका और बीएचईएल को प्रदूषण बोर्ड का नोटिस

हरिद्वार। शिवालिकनगर पालिका अंतर्गत सुभाषनगर-बीएचईएल सेक्टर मार्ग पर लगातार फैंके जा रहे कूड़े और और उसका समयबद्ध निस्तारण न करने पर उत्तराखण्ड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने शिवालिकनगर नगर पालिका और बीएचईएल को नोटिस भेजा है।

विगत दिनों प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा किये ये निरीक्षण में बीएचईएल में सेक्टर-3 पी0ए0सी0 के बैरियर से सुभाषनगर मार्ग पर बीएचईएल के बैरियर नम्बर 8 तक चार सौ से पांच सौ मीटर सड़क के किनारे प्रचुर मात्रा में प्लास्टिक अपशिष्ट सहित नगरीय ठोस अपशिष्ट के साथ मरे हुए जानवर आदि पाये गये थे। जिससे आस-पास के निवासियों को काफी परेशानी हो रही थी।

स्थानीय निवासी त्रिलोक चन्द्र भट्ट द्वारा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को बताया गया था कि शिवालिकनगर नगर पालिका शिवालिकनगर और बीएचईएल प्रबंधन अपशिष्ट का समयबद्ध निस्तारण न करने सहित केन्द्र और राज्य सरकार के निर्देशों का पालन न कर एक-दूसरे पर कूड़ा निस्तारण की जिम्मेदारी बताकर अपना पल्ला झाड़ रही है। इस संबंध में उन्होंने कई स्तरों पर सप्रमाण शिकायत भी की थी। शिकायत का संज्ञान लेकर उत्तराखण्ड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी द्वारा कराये गये स्थलीय निरीक्षण में प्लास्टिक अपशिष्ट सहित नगरीय ठोस अपशिष्ट का निस्तारण न करना पाया गया था।

अब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी सुभाष चन्द पंवार द्वारा नगर पालिका परिषद शिवालिकनगर के अधिशासी अधिकारी और बीएचईएल, हरिद्वार के नगर प्रशासन को नोटिस भेज कर तत्काल प्रभाव से उक्त स्थल के नगरीय ठोस अपशिष्ट को नियमानुसार चिन्हित डम्पिंग स्टेशन में निस्तारण करने को कहा है। साथ ही चेतावनी भी दी गयी है कि ऐसा न करने पर नगरीय ठोस अपशिष्ट (प्रबंधन एवं हथालन) नियम-2000 के अन्तर्गत विधिक कार्यवाही एवं पर्यावरणीय क्षतिपूर्ति की कार्रवाई की जायेगी। हरकत में आयी शिवालिगनगर नगर पालिका ने आज जहां कूड़ा उठाने की शुरूआत की वहीं बीएचईएल की ओर से कोई पहल नहीं की गयी।

स्थानीय निवासियों ने मांग की है कि जो लोग सार्वजनिक स्थान पर खुले में कूड़ा फैंक रहे हैं उनके विरूद्ध दण्डात्मक कार्रवाही कर जुर्माना वसूला जाय। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि उक्त क्षेत्र को पार्क बनाकर वहां पौधारोपण करा दिया जाय, और आसपास सीसीटीवी कैमरे लगवा दिये जाये। मांग करने वालों में सभासद अंकुर यादव, हरचरण सिंह ‘बबली’, बिजेन्द्र सिंह, जितेन्द्र सिंह, दिग्वजय सिंह यादव, विद्या, हरचरण सिंह बबली, सर्बजीत सिंह, पवनदीप कुमार, अंमरीश कुमार, सतेन्द्र वर्मा आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!