पुष्कर सिंह धामी की दूसरी पारी की आज होगी शुरूआत, लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ

प्रधानमंत्री, गृह मंत्री सहित कई राज्यों के मुख्यमंत्री रहेंगे मौजूद

उत्तराखण्ड में अपने मुख्यमंत्रित्वकाल की दूसरी शुरूआत कर रहे पुष्कर सिंह धामी आज देहरादून के परेड ग्राउंड में ढाई बजे आयोजित एक भव्य समारोह में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ 11 सदस्यीय मंत्री परिषद भी शपथ ग्रहण करेगी। इस बार कुछ पुराने चेहरों की छुट्टी कर नये चेहरों को मंत्री बनाया जाना तय है। मंत्री परिषद में शामिल किये जाने वाले नेताओं में अभी तक सतपाल महाराज, सुबोध उनियाल, बिशन सिंह चुफाल, प्रेमचंद अग्रवाल, रेखा आर्य, बंशीधर भगत, गणेश जोशी, चंदनरामदास, खजानदास, सौरभ बहुगुणा, ऋतु खंडूड़ी, उमेश शर्मा काऊ, प्रदीप बत्रा, आदेश चौहान, प्रीतम पंवार आदि के नाम चर्चाओं में शामिल हैं। किसके नाम पर मुहर लगती है यह सुबह चंद घंटों में साफ हो जायेगा।
इस मेगा इवेंट में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी समेत कई केंद्रीय मंत्री, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा, राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष सहित पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारी, उप्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा, गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या समेत अन्य वीआईपी शपथ ग्रहण के साक्षी बनेंगे।
शपथ ग्रहण समारोह में साधु-संतों, उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलनकारियों, प्रबुद्धजनों, मातृशक्ति समेत हर वर्ग के व्यक्तियों को आमंत्रित किया गया है। इससे पहले बुधवार सुबह मंडल स्तर तक के सभी कार्यकर्त्ता मंदिरों में पूजा-अर्चना करेंगे तो गुरुद्वारों में अरदास होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!