आंध्र प्रदेश और ओडिशा के तटों से टकराया ‘गुलाब’, भारी नुकसान की आशंका

देर रात्री करीब 95 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ओडिशा के गोपालपुर और आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम तटों से टकराये चक्रवाती तूफान ‘गुलाब’ ने आंध्र प्रदेश और ओडिशा के कई इलाकों में भारी नुकसान पहुंचाया है। प्रारंभिक सूचना के अनुसार समंदर में उठी ऊंची लहरों के बीच छह मछुआरे हुए लापता हो गये हैं। कई मकानों के क्षतिग्रस्त होने और पेड़ों के उखड़ने की सूचना है। स्थानीय पुलिस के साथ एनडीआरएफ व एसडीआरएफ की टीमों ने दोनों राज्यों में बड़े पैमाने पर बचाव व राहत कार्य प्रारंभ किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आंध्रप्रदेश के सीएम वाईएस जगन मोहन रेड्डी से चर्चा कर उत्पन्न हालात की समीक्षा करते हुए केंद्र से हरसंभव मदद का भरोसा दिया है।
आंध्र के श्रीकाकुलम में एक नाव में सवार छह में से पांच मछुआरे तेज लहरों के कारण उछलकर समुद्र में गिर गए। इनमें से तीन तैरकर तट पर आ गएए लेकिन उनका कहना है दो अन्य की मौत हो गई। एक अन्य मछुआरा जो नाव में था, वह अभी लापता बताया गया है। शहर के 61 राहत शिविरों में 1100 लोगों को ठहराया गया है। ईस्ट कोस्ट रेलवे ने चक्रवात सूचना पर पहले ही 34 ट्रेनें रद्द कर दी थी। इसके अलावा 13 ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया और 17 ट्रेनों का मार्ग बदला गया। रेलवे की ओर से पुलों और सिग्नल ऑपरेशन पर नजर रखी गयी। चक्रवात के आधी रात कलिंगपट्टनम और गोपालपुर के बीच तट को पार किया है। जैसे-जैसे बचाव व राहत दल प्रभावित क्षेत्रों में पहुंच रहे हैं वैसे-वैसे आंध्र प्रदेश और ओडिशा में हुये व्यापक नुकसान की सही जानकारी सामने आ जायेगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!