CRPF को सेल्यूट! शहीद जवान की बहन की शादी में पहुंच कर निभाया भाई का फर्ज

गत वर्ष 5 अक्टूबर 2020 को पुलवामा में आतंकवादी हमले का बहादुरी से जवाब देते हुए अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले 110 बटालियन सीआरपीएफ के कांस्टेबल शैलेंद्र प्रताप सिंह अपनी बहन ज्योति की शादी कर उसे विदा करने के लिए तो जिंदा नहीं रहे, लेकिन उनके साथी सीआरपीएफ के जवानों ने अचानक ज्योति के विवाह के दिन उत्तर प्रदेश के रायबरेली में उनके गृह निवास पहुंच कर भाई के रूप में तरह जिस तरह विवाह की रस्में निभाई उसने घरातियों और बरातियों सहित बारात देखने वाले सभी लोगों को भावुक कर दिया।


अचानक वर्दी में पहुंचे सीआरपीएफ के जवानों को देकर शादी समारोह में आये सभी लोक चौंक गये। किसी को कुछ समझ नहीं आया कि ये वर्दीधारी जवान यहां क्यों आये। लेकिन जब बड़े भाइयों की तरह सीआरपीएफ जवानों ने शहीद हुए अपनी साथी की बहन की शादी की रस्मों में भागीदारी की तो सबकी आंखे नम हो गयी। सीआरपीएफ द्वारा ट्विटर पर शेयर की गई तस्वीरों से पता चलता है कि ‘वर्दी में पुरुष’ दुल्हन को मंडप तक ले गए – एक ऐसा कार्य जो आमतौर पर भाइयों द्वारा किया जाता है. ट्वीट में कहा गया, “बड़े भाइयों के रूप में, सीआरपीएफ के जवान कांस्टेबल शैलेंद्र प्रताप सिंह की बहन के विवाह समारोह में शामिल हुए.” इसमें कहा गया, “110 बटालियन सीआरपीएफ के कांस्टेबल शैलेंद्र प्रताप सिंह ने पुलवामा में आतंकवादी हमले का बहादुरी से जवाब देते हुए 05/10/20 को सर्वोच्च बलिदान दिया.”


रायबरेली के इस वीर सपूत शहीद शैलेंद्र प्रताप सिंह की बहन ज्योति सिंह के विवाह का कार्यक्रम 13 दिसम्बर 2021 को रायबरेली में उनके गृह निवास पर सम्पन्न हुआ।  विवाह समारोह में उपस्थित सभी के लिए वह क्षण भावुक करने वाला था जब शहीद शैलेंद्र प्रताप सिंह की बहन की शादी में  सीआरपीएफ के जवानों ने अचानक पहुंचकर रस्मों में भागीदारी ली और एक भाई की तरह अपनी बहन को आशीर्वाद दिया शैलेंद्र प्रताप सिंह के पिता ने कहा, “मेरा बेटा अब इस दुनिया में नहीं है, लेकिन अब सीआरपीएफ जवानों के रूप में हमारे कई बेटे हैं जो सुख.दुख में हमेशा हमारे साथ खड़े रहते हैं”।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!