धामी कैबिनेट में सात प्रस्तावों पर मुहर। अंत्योदय श्रेणी के परिवारों को साल में 3 गैस सिलिंडर मुफ्त

उत्तराखण्ड की धामी सरकार प्रदेश में अंत्योदय कार्डधारकों को वर्ष में तीन रसोई गैस सिलिंडर मुफ्त देगी। इससे एक लाख 84 हजार 142 अंत्योदय राशन कार्डधारकों को लाभ मिलेगा। इस पर सरकारी खजाने से 55 करोड़ रुपये खर्च होंगे। गेहूं खरीद पर किसानों को भी प्रति क्विंटल 20 रुपये बोनस मिलेगा। सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य पर किसानों से गेहूं खरीदेगी, उसमें तय मूल्य के साथ 20 रुपये बोनस जोड़कर देगी। साथ ही कृत्रिम गर्भाधान कराने का काम करने वाले पशु मित्रों (पैरावेट) को भी प्रदेश सरकार प्रोत्साहन भत्ता देगी। कैबिनेट ने फिर से प्रोत्साहन भत्ता देने का निर्णय लिया है। फैसले के अनुसार, पर्वतीय क्षेत्र में प्रति गर्भाधान 50 और मैदान में 40 रुपये मिलेंगे। प्रदेश मंत्रीमंडल में लिए गये इन फैसलों के अलावा निम्न प्रसतावों पर भी मुहर लगी। जिनमें

  • अंतिम विधानसभा सत्रावसान को औपचारिक अनुमोदन प्रदान किया गया।
  • हरिद्वार जिले में पंचायत चुनाव के संबंध में एडवोकेट जनरल से विधिक राय ली जाएगी। जिले में न जनप्रतिनिधि हैं न प्रशासन नियुक्त हैं। विधिक राय के बाद अगली कैबिनेट में प्रस्ताव आएगा।
  • केदारनाथ पुनर्निर्माण योजना के तहत बनाए जा रहे एक मंजिला भवनों के ऊपर एक और मंजिल बनेगी। कैबिनेट ने भवन बना रहे उसी ठेकेदार को दूसरी मंजिल बनाने की अनुमति दी है, ताकि बाद में भवन संबंधी कोई विवाद न रहे।
  • कैबिनेट ने सहकारी चीनी मिलों को प्रतिभूति शुल्क से राहत दी है। करीब 3.99 करोड़ की राशि सरकार स्वयं वहन करेगी। अधिनियम के अनुसार प्रतिभूति शुल्क का प्रावधान है। खराब वित्तीय स्थिति का सामना कर रही सहकारी चीनी मिलों को राहत देने के लिए कैबिनेट ने यह निर्णय लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!