सुप्रयास संस्था ने विद्यालय में बांटे सेनिटाइजर

उत्तराखंड में बढ़ते कोरोना वायरस के विभिन्न वेरिएंट्स के बढ़ते मामलों के दृष्टिगत स्कूली छात्रों में संक्रमण होने से बचाव हेतु हरिद्वार की सुप्रयास कल्याण समिति द्वारा, अपने कार्यक्रमों के दूसरे चरण में आज वजीराबादी राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खड़खड़ी के प्रिसिपल ,शिक्षकों व छात्रों के उपयोग हेतु में सेनिटाइजर बॉटल्स उपलब्ध कराए गए।’ इस अवसर पर प्रधानाध्यापिका श्रीमती गुप्ता जी, हेमलता, संगीता कुलाश्री , सरस्वती रावत, श्रीमती शालिनी, छात्रा कु.स्नेहा पाण्डेय, प्राची, नैना धीमान, .दीपिका पाण्डेय, वंशिका, पाखी, अलका खुशी पाण्डेय, कनिका गिरी, खुशी गिरी आदि छात्राओं’ सहित सुप्रयास संस्था अध्यक्ष राजेन्द्रनाथ गोस्वामी एडवोकेट, महामंत्री डॉ सत्यनारायण शर्मा, श्रीमति कामना गोयल, (सदस्या कार्यकारिणी), बिन्दू बलूनी (सहसचिव शिक्षा समिति), रश्मि कौशिक (प्रभारी सुप्रयास अपर रोड), कविता भट्ट, रश्मि पाराशर, प्रिया दीक्षित , डॉ शिवमनारायण शर्मा, कृष्णा गोयल, आशा गुप्ता एवम कु मीठी व शिवांशि आदि उपस्थित रहे।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!