स्वामी दिनेशानन्द ने विधायकों पर लगाया हिंदु विरोधी मानसिकता का आरोप

हनुमान जयंती के अवसर पर हरिद्वार के डाडा जलालपुर में हुए पथराव मामले में काली सेना के राज्य संयोजक दिनेशानांद भारती ने जनपद के सात विधायकों पर पक्षपाती और एक वर्ग के समर्थन में खड़ा होने का गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि उन्होंने अपनी हिंदु विरोधी मानसिकता का परिचय दिया है।
उन्होंने कहा कि जलालपुर पथराव मामले में ये विधायक एकतरफा बात कर केवल हिंदुओं को दोषी ठहरा रहे हैं। उत्तराखयण्ड के पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह और हरिद्वार के सात विपक्षी विधायकों पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि कहा कि जिस तरह से विधायक एक तरफा बात कर रहे हैं उससे समाज में आक्रोश व्याप्त हो रहा है और यह निंदनीय है। उन्होंने कहा कि पुलिस महानिदेशक को दिए पत्र में विधायकों ने घटना के संबंध में सही जानकारी नहीं दी है। इसलिए वह उनकी निंदा करते हैं। स्वामी दिनेशानंद के कहा कि विधायकों द्वारा लिखें गये पत्र में शोभायात्रा पर पथराव करने वालों का जिक्र तक नहीं है।आरोप लगाया कि इस पत्र की भाषा बेहद निंदनीय है और एक तरफा लिखा गया है। शोभायात्रा पर पथराव करने वालों का जिक्र तक नहीं किया गया है। उल्टे हिंदू समाज के युवाओं पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। उन्होंने कहा कि विपक्ष के विधायक अपनी हिंदू विरोधी मानसिकता को बदल दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!