उत्तराखण्ड में जून से नवंबर तक विभिन्न विभागों की बम्पर भर्तियां

उत्तराखण्ड में बेरोजगारों की इस वर्ष विभिन्न विभागों में भर्ती होने के लिए सुनहरा मौका मिलने जा रहा है। उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने एक समयबद्ध भर्ती कार्यक्रम जारी किया है। आयोग का प्रयास है कि पूरी पारदर्शिता और अधिक केन्द्रों के माध्यम से परीक्षाएं करायी जायें। आयोग का कहना है 5300 पदों के लिए भर्ती हेतु विज्ञप्तियां जारी की गयी हैं जिनके लिए 20 परीक्षाओं का आयोजन इस वर्ष किया जाना है। जो भर्तियां निकलनी हैं उनके बड़ी संख्या में वाहन चालक, मानचित्रकार, मतस्य निरीक्षक, वन आरक्षी, सहायक विकास अधिकारी, बंदीरक्षक, पुलिस निरीक्षक, अवर अभियंता, पटवारी आदि के कई पद हैं। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने फिलहाल 16 भर्तियों की तिथि भी जारी कर दी है।

आयोग ने माहवार जो समयबद्ध भर्ती कार्यक्रम जारी किया किया है उसका विवरण इस प्रकार है।
जून
वाहन चालक, प्रवर्तन चालक, डिस्पेच भर्ती
अनुदेशक विद्युत, कर्मशाला अनुदेशक, आदि
मत्स्य निरीक्षक भर्ती

जुलाई
मानचित्रकार, प्रारूपकार, सर्वेयर
वन आरक्षी
मुख्य आरक्षी (पुलिस दूरसंचार विभाग)

अगस्त
राजकीय सहकारी पर्यवेक्षक, सहायक विकास अधिकारी, सहकारी निरीक्षक आदि
गन्ना पर्यवेक्षक, राजकीय दुग्ध पर्यवेक्षक, बागान पर्यवेक्षक आदि
अनुश्रवण सहायक, प्रयोगशाला सहायक, सहकारिता पर्यवेक्षक आदि

सितंबर
बंदीरक्षक भर्ती परीक्षा
चारा सहायक ग्रुप-2, 3, वरिष्ठ दुग्ध निरीक्षक, सहायक कृषि अधिकारी आदि
पुलिस आरक्षी भर्ती

अक्तूबर
पुलिस निरीक्षक भर्ती
अवर अभियंता भर्ती

नवंबर
अन्वेषक कम संगणक, सांख्यिकी सहायक, सहायक सांख्यिकी अधिकारी आदि।
राजस्व उप निरीक्षक, पटवारी, लेखपाल भर्ती।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!